Home > खेल > Ind vs WI 2nd Test Live: फॉलोऑन के बाद वेस्टइंडीज़ की ज़बरदस्त वापसी, भारत पर बना ली बढ़त

Ind vs WI 2nd Test Live: फॉलोऑन के बाद वेस्टइंडीज़ की ज़बरदस्त वापसी, भारत पर बना ली बढ़त

Live Score: जॉन कैंपबेल और शाई होप के शतकों की बदौलत वेस्टइंडीज़ ने दूसरी पारी में कमाल की वापसी की और भारत पर बढ़त हासिल कर ली. फॉलोऑन के बावजूद यह पहली बार है जब वेस्टइंडीज़ ने इनिंग हार से खुद को बचाया है.

By: Sharim Ansari | Published: October 13, 2025 1:16:52 PM IST



Shai Hope Century: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ का दूसरा मैच खेला जा रहा है. भारत के 518 रनों के जवाब में, वेस्टइंडीज पहली इनिंग में सिर्फ़ 248 रनों पर ऑलआउट हो गई. फॉलोऑन का पीछा करते हुए, वेस्टइंडीज के बल्लेबाज़ों ने दूसरी इनिंग में शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज़ जॉन कैंपबेल ने शतक जड़ा. इस बीच, वेस्टइंडीज के स्टार बल्लेबाज़ शाई होप ने भी शतक जड़ा, जिसके बाद वे मोहम्मद सिराज की गेंद पर चकमा खा गए.

सिर्फ एक विकेट चटका पाए पहले सेशन में

भारत के खिलाफ दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच के चौथे दिन, सोमवार को लंच तक वेस्टइंडीज़ ने अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट पर 252 रन बना लिए थे. पहले सेशन में भारत को एकमात्र सफलता जॉन कैंपबेल ने दी, जिन्होंने रवींद्र जडेजा की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट होने से पहले 115 रनों की शानदार पारी खेली. लंच के समय शाई होप 92 और कप्तान रोस्टन चेज़ 23 रन पर थे.

यह भी पढ़ें: Ind vs WI 2nd Test Match: जसप्रीत बुमराह का अंपायर पर पलटवार, जॉन कैम्पबेल का पूरा हुआ शतक

मोहम्मद सिराज ने दिखाया दम

तेज़ गेंदबाज़ सिराज ने शाई होप को शानदार अंदाज़ में बोल्ड करके भारत को एक ज़रूरी सफलता दिलाई. बैक-ऑफ़-लेंथ गेंद पर होप गति के आगे चकमा खा गए क्योंकि गेंद अंदरूनी किनारे को छूकर मिडिल स्टंप को हिला गई. होप की शानदार पारी 103 रन बनाकर समाप्त हुई.

तीसरे दिन किसी ने इसकी कल्पना भी नहीं की थी, लेकिन वेस्टइंडीज़ ने आखिरकार भारत पर बढ़त बना ली है. 11 टेस्ट मैचों में, जहां उन्हें फॉलो-ऑन दिया गया था, यह पहली बार है जब वेस्टइंडीज़ इनिंग की हार से बच पाया है. 2013 में, उन्होंने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ फॉलो-ऑन मिलने के बाद ड्रॉ खेला था.

भारत ने अपनी पहली पारी पांच विकेट पर 518 रनों पर घोषित की, जिसके जवाब में वेस्टइंडीज़ 248 रन ही बना सका और उसे फॉलोऑन खेलना पड़ा.

यह भी पढ़ें: आखिरी ओवर की लास्ट गेंद फेंकते ही चली गई गेंदबाज की जान, क्रिकेट की पिच पर पसरा मातम

Advertisement