Home > लाइफस्टाइल > Diwali पर कैसे बचाएं बिजली बिल? बस करना होगा ये काम; फ्री में जगमग करेगा पूरा घर!

Diwali पर कैसे बचाएं बिजली बिल? बस करना होगा ये काम; फ्री में जगमग करेगा पूरा घर!

Diwali Electricity Saving Tips: दिवाली में हर कोई चाहता है कि उनका घर रोशनी से जगमग करता रहे. इसके लिए लोग अपने घर में काफी सारी लाइट्स लगाते हैं. जिसके कारण उन्हें भारी बिजली का बिल चुकाना पड़ता है. लेकिन आज हम आपको ऐसा तरीका बताएंगे, जिससे बिजली बिल बचाया जा सकता है.

By: Preeti Rajput | Published: October 13, 2025 9:38:32 AM IST



Diwali Electricity Saving Tips: दिवाली(Diwali) को रोशनी का त्योहार भी कहा जाता है. लोग अपने घर को सजाने के लिए तरह-तरह के लाइट्स लगाते हैं. जिसके कारण महीने के अंत में उन्हें भारी भरकम बिजली बिल चुकाना पड़ता है. यह बिल बाकी महीनों से कई ज्यादा होता है. जिसके कारण लोगों के घर का बजट थोड़ा खराब हो जाता है और त्योहार मनाना भारी पड़ता दिखता है. लेकिन आज हम आपके लिए कुछ ऐसा खोज कर लाए हैं, जिससे दिवाली पर आप अपना घर सजा भी सकते हैं और बिल बचा भी सकते हैं. 

कैसे कर सकते हैं बिजली बिल कम?

LED लाइट्स का करें इस्तेमाल (Led Lights)

पुराने बल्ब काफी ज्यादा बिजली खींचते हैं, लेकिन LED लाइट्स 5-7 वॉट में ही काफी चमक देती हैं. इसके इस्तेमाल से काफी बिजली बचाई जा सकती है. यह लाइट गर्म भी नहीं होती है. जिसके कारण आग का खतरा काफी कम हो जाता है. 

सोलर लाइट्स का करें इस्तेमाल (Solar Lights)

सोलर लाइट्स दिन की रोशनी में चार्ज होती हैं. जिससे बिजली बचाकर बिना पैसे खर्च करें, घर सजा सकते हैं. सोलर फेयरी लाइट्स बालकनी और बगीचे में लगाई जा सकती है. इससे घर काफी ज्यादा खूबसूरत नजर आता है. 

स्मार्ट प्लग या टाइमर (Smart Plug)

अगर आप भी दिवाली पर रातभर लाइट जलाकर रखते हैं, तो स्मार्ट प्लग आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकता है. इससे आप सेट कर सकते हैं कि कितने से कितने बजे तक आपको लाइट जलानी है. इससे आपका अधिक बिजली बिल बच जाएगा. 3-4 घंटे लाइट जलना काफी है. अगर आपके पास स्मार्ट प्लग नहीं है, तो सोने से पहले लाइट जरुर बंद कर लें. 

White Hair Solution: नेचुरल हेयर डाई से पाएं 40 मिनट में काले और चमकदार बाल

दिए से सजाएं घर 

दिवाली दियों का त्योहार है. पहले घरों में केवल दिएं लगाए जाते थे. आप भी दियों से अपना घऱ जगमग कर सकते हैं. इससे आपका बिजली का खर्च कम हो जाएगा. बस दीयों को सुरक्षित जगह पर रखें. ताकी आग लगने का खतरा कम रहे। 

फटे होंठ और डबल चिन से परेशान? ये एक्सरसाइज बदल देंगी आपकी हालत!

Advertisement