Home > टेक - ऑटो > OnePlus 15 का डिस्प्ले बनेगा गेमचेंजर! रात में भी दिखेगा क्रिस्टल क्लियर व्यू, मिलेगा दुनिया का पहला 165Hz OLED डिस्प्ले

OnePlus 15 का डिस्प्ले बनेगा गेमचेंजर! रात में भी दिखेगा क्रिस्टल क्लियर व्यू, मिलेगा दुनिया का पहला 165Hz OLED डिस्प्ले

लॉन्च से पहले ही OnePlus के प्रेसिडेंट ली जिए लुईस ने इस फोन की सबसे बड़ी खासियत के बारे में जानकारी दी है- इसका डिस्प्ले. OnePlus 15 में आने वाला 165Hz OLED डिस्प्ले इसे दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन बना देगा जिसमें इतनी हाई रिफ्रेश रेट वाला स्क्रीन दिया गया है.

By: Renu chouhan | Published: October 13, 2025 8:04:52 AM IST



स्मार्टफोन ब्रांड OnePlus जल्द ही अपना नया फ्लैगशिप फोन OnePlus 15 लॉन्च करने जा रहा है. कंपनी इस महीने चीन में इसका खुलासा करेगी. लॉन्च से पहले ही OnePlus के प्रेसिडेंट ली जिए लुईस ने इस फोन की सबसे बड़ी खासियत के बारे में जानकारी दी है- इसका डिस्प्ले. OnePlus 15 में आने वाला 165Hz OLED डिस्प्ले इसे दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन बना देगा जिसमें इतनी हाई रिफ्रेश रेट वाला स्क्रीन दिया गया है.

BOE के साथ मिलकर बनाया गया नया डिस्प्ले
OnePlus ने चीन की डिस्प्ले कंपनी BOE के साथ मिलकर एक नया पैनल तैयार किया है, जिसे थर्ड-जेनरेशन ओरिएंटल स्क्रीन कहा जा रहा है. यह डिस्प्ले न सिर्फ टेक्नोलॉजी में एडवांस है बल्कि कई रिकॉर्ड भी तोड़ेगा. इस स्क्रीन का साइज 6.78 इंच होगा और इसमें 1.5K रेजॉल्यूशन के साथ 165Hz अल्ट्रा रिफ्रेश रेट दिया गया है. यानी स्क्रॉलिंग, गेमिंग और वीडियो देखने का एक्सपीरियंस पहले से कहीं ज्यादा स्मूद और क्लियर होगा.

9 वर्ल्ड रिकॉर्ड और 8 टेक्नोलॉजिकल ब्रेकथ्रूज
कंपनी के मुताबिक, OnePlus 15 का यह नया डिस्प्ले 8 बड़ी तकनीकी उपलब्धियां और 9 विश्व रिकॉर्ड बनाएगा. इसमें चार अहम फीचर्स पर खास ध्यान दिया गया है — स्मूदनेस, डिस्प्ले क्वालिटी, डार्क व्यूइंग, और आई प्रोटेक्शन. यह पहला ऐसा Android फोन डिस्प्ले होगा जिसमें हार्डवेयर लेवल पर 1-निट ब्राइटनेस मिलेगी, जो अंधेरे माहौल में आंखों के लिए बेहद आरामदायक होगी. साथ ही यह TÜV Rheinland Smart Eye Protection 5.0 Gold सर्टिफिकेशन के साथ आएगा.

डिस्प्ले टेक्नोलॉजी में नया माइलस्टोन
2019 में जब OnePlus 7 Pro लॉन्च हुआ था, तब कंपनी ने पहली बार 90Hz डिस्प्ले पेश किया था. उसके बाद 120Hz और अब 165Hz OLED पैनल के साथ OnePlus एक बार फिर डिस्प्ले इंडस्ट्री में नया माइलस्टोन सेट करने जा रहा है. BOE के इस थर्ड-जेनरेशन स्क्रीन के साथ, OnePlus 15 न सिर्फ फ्लैगशिप फोन्स की डिस्प्ले क्वालिटी को नया स्तर देगा, बल्कि “Ultra Refresh Era” की शुरुआत भी करेगा.

Advertisement