Karnataka Crime News: कर्नाटक के विजयपुरा ज़िले से बेहद ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की एक शाखा में हुई करीब 21 करोड़ रुपये मूल्य के सोने और नकदी की डकैती का मामला एक मामूली सड़क दुर्घटना की वजह से पुलिस सुलझाने में कामयाब रही. कर्नाटक पुलिस ने इस मामले में बिहार और महाराष्ट्र से चार आरोपियों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.
कब और कैसे हुई पूरी घटना:
पुलिस के मुताबिक, यह घटना 16 सितंबर की है, जब विजयपुर जिले के चडचण कस्बे में SBI की ब्रांच में शाम के करीब 6.30 बजे बजे तीन नकाबपोश बदमाश बैंक के की शाखा में प्रवेश करते हैं. तीनों बदमाशों ने सबसे पहले बैंक कर्मचारियों को बंधकर बनाया और फिर बड़े ही आसानी से 20 किलो सोना जिसकी कीमत 20 करोड़ रुपये से ज्यादा बताई जा रही है और फिर वहां से 1 करोड़ रुपये नकदी लूटकर मौके से फरार हो जाते हैं. जैसे ही पुलिस को इस घटना के बारे में जानकारी मिलती है पुलिस बिना किसी देर के लुटेरों को पकड़ने के लिए अपना प्लान बनाना शुरू कर देती है. जिसके लिए पुलिस सात टीमों का गठन कर 3 आरोपियों की तलाश में जुट जाती है.
पुलिस की कार्रवाई और नया मोड़:
अब इस मामले में एक बड़ा मोड़ देखने को मिलता है. जहां, 21 सितंबर को महाराष्ट्र के सोलापुर के हुलजांटी गांव में एक छोटे से एक्सीडेंट से आया. एक वैन का मामूली एक्सीडेंट हुआ, जिसके बाद भीड़ जुटने लगी थी. वैन के ड्राइवर ने अचानक पिस्तौल निकाली और लोगों को धमकाकर गाड़ी वहीं छोड़कर मौके से फरार हो गया. पुलिस जब मौके पर पहुंची और गाड़ी की तलाशी ली, तो उन्हें उसमें से सोने के करीब 21 पैकेट बरामद हुए, जिनमें लगभग 833 ग्राम सोना मिला था. इतना ही नहीं, गाड़ी से 1 लाख रुपये से ज्यादा के नगदी को भी पुलिस ने मौके पर जब्त कर लिया.
पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई की शुरू:
इस सुराग के आधार पर पुलिस ने इलाके में छानबीन तेज कर दी. दो दिन की तलाश के बाद, पुलिस को एक बंद पड़े घर की छत पर एक बैग मिला. जिसमें 6.54 किलो सोना और लगभग 41 लाख रुपये पड़े हुए थे. पुलिस ने गांव के ही एक शख्स को गिरफ्तार कर उसके पास से 1.5 किलो सोना और 44.25 लाख रुपये की नगदी को बरामद किया गया. फिर 22 दिन की छानबीन के बाद, कर्नाटक पुलिस ने बिहार और महाराष्ट्र से चार आरोपियों को गिरफ्तार कर 21 करोड़ रुपये की डकैती का ऐसा भंडाफोड़ किया.