Home > विदेश > ‘डैडी के अलावा…’, इजरायल पर तंज कसते हुए ईरान ने ये क्या बोल दिया? गुस्से से लाल हो गए ट्रंप

‘डैडी के अलावा…’, इजरायल पर तंज कसते हुए ईरान ने ये क्या बोल दिया? गुस्से से लाल हो गए ट्रंप

Iran on Trump: ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराक्ची ने इजरायल पर हमला बोलते हुए कहा कि वह ईरानी मिसाइलों से बचने के लिए 'डैडी' के पास भागा। यह 'डैडी' कोई और नहीं बल्कि खुद ट्रंप हैं।

By: Sohail Rahman | Published: June 28, 2025 1:14:35 PM IST



Iran on Trump: ईरान और अमेरिका के बीच कड़वाहट अब जुबानी जंग के स्तर पर पहुंच गई है। इस बार निशाना अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का निकनेम है, जो उन्हें खुद से नहीं बल्कि दूसरों से मिला है। ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराक्ची ने इजरायल पर हमला बोलते हुए कहा कि वह ईरानी मिसाइलों से बचने के लिए ‘डैडी’ के पास भागा। यह ‘डैडी’ कोई और नहीं बल्कि खुद ट्रंप हैं- जिन्हें हाल ही में नाटो शिखर सम्मेलन में इसी निकनेम से पुकारा गया था।

ट्रंप ने अभद्र भाषा का किया था इस्तेमाल

दरअसल, ट्रंप ने इजरायल और ईरान को लेकर गुस्से में लाइव टीवी पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था, जिसकी अब ईरान आलोचना कर रहा है। अराक्ची ने अमेरिका को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उसकी भाषा में सुधार नहीं हुआ तो ईरान अपनी असली ताकत दिखाने से पीछे नहीं हटेगा। अराक्ची ने साफ शब्दों में कहा कि अगर अमेरिका वाकई परमाणु समझौते को लेकर गंभीर है तो उसे ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई के लिए सम्मानजनक भाषा का इस्तेमाल करना होगा। अपने लाखों समर्थकों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने से किसी भी समझौते की संभावना खत्म हो जाएगी।

ट्रंप के पोस्ट पर ईरान ने दिया जवाब

यह बयान ट्रंप के उस सोशल मीडिया पोस्ट के जवाब में आया है, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि उन्होंने खामेनेई की जान बख्श दी है। ट्रंप ने दावा किया था कि वे ईरान पर लगे कुछ प्रतिबंधों को हटाने पर विचार कर रहे हैं, लेकिन ईरान की प्रतिक्रिया के बाद उन्होंने सारे प्रयास रोक दिए। वहीं, ईरान ने इन दावों को खारिज करते हुए कहा कि वह अमेरिका के साथ किसी भी तरह की बातचीत फिर से शुरू नहीं करेगा।

‘मैं उसके पैरों में गिड़गिड़ाई फिर भी…’, चीखती चिल्लाती रही पीड़िता नोचते रहे दरिंदे, कोलकाता की लॉ छात्रा ने बयां किया दर्द

यूक्रेन के बेशकीमती खजाने पर रूस का कब्जा, अमेरिका के अरमानों पर फिरा पानी, फटी रह गई ट्रंप की आंखें

Advertisement