Sri Reddy nude protest: कास्टिंग काउच हर फिल्म इंडस्ट्री की सच्चाई है फिर वो बॉलीवुड, टीवी या फिर साउथ सिनेमा ही क्यों न हो. कभी न कभी काम के बदले सेक्सुअल डिमांड की खबरें मीडिया में छाई रहती हैं. हर स्तर पर महिलाएं हों या पुरुष कास्टिंग काउच से जूझते हैं फिर चाहे वो फिल्मों में छोटा-मोटा काम हो या फिर एक्टर और एक्ट्रेसेस. 2018 में कास्टिंग काउच का विरोध करने के लिए ही एक एक्ट्रेस सड़कों पर न्यूड हो गई थी और विरोध करने के लिए धरने पर बैठ गई थी.
जी हां, ये मामला 2018 में हुआ था जब तेलुगु फिल्मों की एक्ट्रेस श्री रेड्डी ने कास्टिंग काउच का विरोध करते हुए एक प्रोटेस्ट किया. उन्होंने हैदराबाद के बंजारा हिल्स में स्थित चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के सामने अपने कपड़े उतार दिए थे. श्रीरेड्डी ने इस दौरान कई प्रोड्यूसर्स और डायरेक्टर्स पर यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया था.

न्यूड फोटो-वीडियो मांगते हैं फिल्ममेकर्स
श्री रेड्डी ने ये भी आरोप लगाए थे कि उन्हें मूवी आर्टिस्ट एसोसिएशन की मेंबरशिप नहीं दी जा रही और उन्हें फिल्मों में काम नहीं दिया जा रहा है. दूसरे स्टेट की लड़कियों को फिल्ममेकर्स लाकर साउथ फिल्मों में कास्ट कर रहे हैं जिससे साउथ की एक्ट्रेसेस को काम नहीं मिल रहा है.उन्होंने लोकल आर्टिस्ट्स के लिए 75% आरक्षण की मांग की थी. श्री रेड्डी ने कहा था कि फिल्ममेकर्स से काम पाने के लिए उन्होंने न्यूड तस्वीरें और वीडियो भी भेजे हैं. सड़क पर न्यूड होने पर रेड्डी का तर्क था, जब फिल्म दुनिया के लोग न्यूड फोटो और वीडियो भेजने की डिमांड करते हैं तो फिर मैं पब्लिक प्लेस पर ही कपड़े क्यों न उतारूं.
![]()
श्रीरेड्डी पर दर्ज हुआ था केस
श्रीरेड्डी के सार्वजनिक जगह पर न्यूड होने की वजह अश्लीलता फ़ैलाने का मामला दर्ज हुआ था. यहां तक कि उन्हें उनके मकान मालिक ने भी घर से निकाल दिया था.