Home > वीडियो > NDA में सीटों के बंटवारे का फॉर्मूला तय! BJP-JDU कितनी सीटों पर लड़ेगी, चिराग-मांझी कैसे माने?

NDA में सीटों के बंटवारे का फॉर्मूला तय! BJP-JDU कितनी सीटों पर लड़ेगी, चिराग-मांझी कैसे माने?

Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए में सीट शेयरिंग का फार्मूला तय हो गया है. चिराग पासवान लगातार 40 सीट पर चुनाव लड़ने की जिद पर अड़े हुए थे. हालांकि, अब वो कम सीट पर मान गए हैं.

By: Hasnain Alam | Last Updated: October 9, 2025 7:58:02 PM IST

Bihar Assembly Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए में सीट शेयरिंग पर आज ही मुहर लग सकती है. जानकारी के मुताबिक नाराजगी के बावजूद चिराग पासवान और जीतन राम मांझी मान गए हैं.  बिहार विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार तय करने को लेकर 12 अक्टूबर को दिल्ली में बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी.

बीजेपी उम्मीदवारों की पहली सूची 13 अक्टूबर को घोषित होने की संभावना है. फिलहाल बिहार में सीट शेयरिंग को लेकर एनडीए के घटक दलों की नाराजगी के बावजूद सहमति बनने की बात बाहर आ रही है. चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (रामविलास) 27, जीतन राम मांझी की पार्टी ‘हम’ को 10 और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी को 6 सीट मिलने की बात सामने आ रही है.

यह भी पढ़ें: बिहार के नेताओं की 5 बेटियां, जिन्होंने अपने दम पर बनाया मुकाम, इनपर है देश को गर्व

100-100 सीटों पर लड़ेगी बीजेपी और जेडीयू!

बीजेपी और जेडीयू दोनों लगभग 100 और 100 सीट पर चुनाव लड़ेगी. हालांकि, बीजेपी अभी भी जेडीयू को 90 सीट देने की ही बात कर रही है लेकिन, जेडीयू नेता संजय झा ने कहा है कि पार्टी के पास 100 सीट कम से कम होगी.

इसके पहले आज चिराग पासवान को मनाने-समझाने का दौर चलता रहा. केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय आज दो बार चिराग पासवान के घर गए. एक बार उनकी माताजी से मिलकर आए और दूसरी बार चिराग पासवान से भी नित्यानंद राय की मुलाकात हुई.

40 सीटों पर चुनाव लड़ने जिद पर अड़े थे चिराग पासवान

नित्यानंद राय ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से चिराग पासवान की बात भी कराई. चिराग पासवान लगातार 40 सीटों पर चुनाव लड़ने की जिद पर अड़े हुए थे. अब माना जा रहा है कि 25 से 27 सीट पश्चुनाव लड़ने को वह तैयार हो गए हैं.

जीतन राम मांझी को विधान परिषद की सीट देने की बात कही गई

जीतन राम मांझी को भी 10 सीट पर मनाया गया है. बाद में विधान परिषद की सीट देने की बात भी कही गई है. आज देर शाम केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के घर भाजपा नेताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक होने की संभावना है.

बता दें कि अभी महागठबंधन में भी सीटों का फॉर्मूला तय नहीं हुआ है. अब देखना ये होगा कि एनडीए और महागठबंधन की ओर से सीटों का ऐलान कब किया जाता है.

रिपोर्ट- संजय शर्मा

यह भी पढ़ें: जन सुराज ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में कितने मुसलमानों को दिया टिकट, क्या राजद के ‘MY’ समीकरण पर लगेगा डेंट?

संबंधित खबरें

Advertisement