Home > धर्म > Tulsi Upay: कार्तिक महीने में करें तुलसी से जुड़े ये उपाय, मां लक्ष्मी होंगी खुश, सोना-चांदी और धन से भर जायेगी घर की तिजोरियां

Tulsi Upay: कार्तिक महीने में करें तुलसी से जुड़े ये उपाय, मां लक्ष्मी होंगी खुश, सोना-चांदी और धन से भर जायेगी घर की तिजोरियां

Tulsi Upay for Kartik Month 2025: कार्तिक मास भगवान विष्णु जी के लिए बेहद खास होता है, क्योंकि इस पावन महीने में ही श्री हरी योग निद्रा से जागते हैं. वहीं कार्तिक माह में ही भगवान विष्णु के रूप शालिग्राम और तुलसी माता का विवाह कराया जाता है. इसलिए यह कार्तिक मास तुलसी पूजा के लिए सबसे खास होता है. तो चलिए जानते हैं यहां इस महीने में किए जाने वाले तुलसी से जुड़े कुछ खास उपाय

By: chhaya sharma | Published: October 8, 2025 11:40:48 AM IST



Kartik Month Tulsi Upay: हिंदू धर्म में कार्तिक के महीने को बेहद शुभ और पवित्र माना जाता हैं, क्योंकि यह महीना भगवान विष्णु जी से जुड़ा है और उनके लिए बेहद खास है। साल 2025 में कार्तिक माह 8 अक्तूबर से शुरू हो रहा है, जो 5 नवंबर तक रहेगा. यह महीना चातुर्मास का अंतिम माह होता है. कार्तिक के महीने में ही श्री हरी योग निद्रा से जागते हैं. वहीं इस महीने में ही भगवान विष्णु के रूप शालिग्राम और तुलसी माता का विवाह कराया जाता है. इसलिए कार्तिक मास में तुलसी पूजा का सबसे ज्यादा महत्व होता है और तुलसी को मां लक्ष्मी का स्वरूप माना गया है.

कार्तिक माह में तुलसी से जुड़े खास उपाय  

तुलसी, भगवान विष्णु के रूप शालिग्राम की पत्नी है. पुराणों के अनुसार भगवान विष्णु ने छल से देवी वृंदा से विवाह कर लिया था, जिनका नाम बाद में तुलसी पड़ा था. तभी से भगवान विष्णु को शालिग्राम के रूप में और तुलसी को उनकी पत्नी के रूप में पूजा जाता है. यही वजह है कि कार्तिक माह में तुलसी विवाह भी कराया जाता है और इस पवीत्र महीने में तुलसी को लगाना व पूजन अत्यंत शुभ भी माना जाता है. शास्त्रों में तुलसी से जुड़े कुछ ऐसे उपाय बताए गए हैं, जिन्हें करने से आपको कभी भी जीवन में धन की कमी महसूस नहीं होगी, दांपत्य जीवन में विश्वास और प्यार बढ़ेगा, व्यापार में हानी होने की संभावना बेहद कम हो जायेगी और नौकरी पैशा लोगों को प्रमोशन या बोनस मिलेगा. तो चलिए जानते हैं यहां कि कार्तिक के महीने में तुलसी से जुड़े कौन से उपाय करने चाहिए 

कार्तिक माह में करें तुलसी से जुड़े खास उपाय-

  1. कार्तिक के महीने में सूर्योदय से पहने उठकर और स्नान आदि करके तुलसी माता को जल अर्पित करते हुए और उनकी परिक्रमा करें. तुलसी पूजा करते हुए ‘ओम नमो भगवते वासुदेवाय नमः’ जाप जरूर करें. ऐसा करने से मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु खुश होते हैं और आप पर अपनी कृपा बरसाते हैं.
  2. कार्तिक के महीने में सुबह-शाम तुलसी के पौधे के पास घी या तेल का दीपक जरूर जलाना चाहिए, ऐसा करने से माता लक्षमी आपके घर खींची चली आती हैं. 
  3. कार्तिक के महीने में तुलसी की माला धारण करना अत्यंत शुभ और लाभदायक बताया गया है, ऐसा करने से जीवन से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और मन को शांति मिलती है.

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है. पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें. Inkhabar इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है.

Advertisement