भोजपुरी सिनेमा की दुनिया में पवन सिंह और अक्षरा सिंह की जोड़ी हमेशा से फैंस की फेवरेट रही है, दोनों स्टार्स ने अपनी शानदार एक्टिंग और बेहतरीन केमिस्ट्री से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है, उनका पुराना गाना ‘Lalaiya Chusa Raja Ji ’ सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. इस वीडियो ने इंटरनेट पर जबरदस्त तहलका मचा दिया था, और फैंस एक बार फिर इनकी जोड़ी को साथ देखकर झूम उठे.
जब पवन अक्षरा की जोड़ी ने मचा दी थी धूम
भोजपुरी इंडस्ट्री में एक समय ऐसा था जब पवन सिंह और अक्षरा सिंह की जोड़ी को कोई टक्कर नहीं दे पाता था, दोनों जब भी किसी गाने या फिल्म में साथ नजर आते, तो उसका सुपरहिट होना तय होता था, उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री दर्शकों के बीच हमेशा चर्चा का विषय रहती थी, हालांकि अब दोनों अलग रास्तों पर हैं, लेकिन फैंस आज भी उनके पुराने गाने सुनकर और वीडियो देखकर अपनी पुरानी यादें ताजा कर लेते हैं. सोशल मीडिया पर इनके पुराने गानों का क्रेज आज भी बरकरार है.
सोशल मीडिया पर गाने ने मचाया धमाल
पवन सिंह और अक्षरा सिंह का गाना ‘Lalaiya Chusa Raja Ji’ हमेशा से दर्शकों का पसंदीदा रहा है, इस वीडियो में दोनों की जबरदस्त केमिस्ट्री, एनर्जी से भरपूर डांस और शानदार एक्सप्रेशन देखने लायक हैं. अक्षरा सिंह का ग्लैमरस अंदाज़ और पवन सिंह का दमदार परफॉर्मेंस लोगों को बार-बार वीडियो देखने पर मजबूर कर देता है. यूट्यूब पर इस गाने ने अब तक लाखों व्यूज़ हासिल कर लिए हैं और इसकी पॉपुलैरिटी लगातार बढ़ रही है.
फैंस फिर से एक साथ देखना चाहते हैं दोनों स्टार्स को
जब भी लोग पवन सिंह और अक्षरा सिंह के साथ वाले गानों को देखते हैं, तो उनके मन में यही उम्मीद जगती है कि ये सुपरहिट जोड़ी फिर किसी नए प्रोजेक्ट में साथ नजर आए. दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री में ऐसा जादू था जो फैंस को स्क्रीन से बांधे रखता था, सोशल मीडिया पर लोग उनके पुराने गानों की क्लिप शेयर करते हुए कहते हैं—”ऐसी जोड़ी दोबारा नहीं मिल सकती!” भोजपुरी इंडस्ट्री में नए चेहरों की एंट्री के बावजूद भी पवन और अक्षरा की पॉपुलैरिटी आज तक कम नहीं हुई है.