Home > टेक - ऑटो > Huawei का बड़ा धमाका! Mate 80 सीरीज़ में दिखा नया कैमरा डिजाइन – देखें क्या है खास इस फ्लैगशिप में

Huawei का बड़ा धमाका! Mate 80 सीरीज़ में दिखा नया कैमरा डिजाइन – देखें क्या है खास इस फ्लैगशिप में

Huawei अपने अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज़ Huawei Mate 80 Series को जल्द ही चीन में लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। इस सीरीज़ में तीन मॉडल शामिल हो सकते हैं – Mate 80, Mate 80 Pro और Mate 80 Pro+।

By: Renu chouhan | Published: October 8, 2025 12:14:04 PM IST



Huawei अपने अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज़ Huawei Mate 80 Series को जल्द ही चीन में लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। इस सीरीज़ में तीन मॉडल शामिल हो सकते हैं – Mate 80, Mate 80 Pro और Mate 80 Pro+। यह सीरीज़ पिछले साल की Huawei Mate 70 Series का अगला वर्जन होगी। हाल ही में लीक हुई कुछ तस्वीरों ने Mate 80 सीरीज़ के डिजाइन और कैमरा मॉड्यूल की झलक दिखा दी है। इन तस्वीरों से पता चलता है कि इस बार Huawei अपने फ्लैगशिप फोन में एक रीडिज़ाइन्ड कैमरा लेआउट लेकर आ रहा है, जो इसे पिछले मॉडल से बिल्कुल अलग बनाता है।

कैसा होगा Huawei Mate 80 का डिजाइनय़
चीन के लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Weibo पर टिप्स्टर Factory Manager Guan ने Huawei Mate 80 सीरीज़ की कुछ कथित तस्वीरें शेयर की हैं। इन इमेजेज में फोन के बैक पैनल का पूरा डिजाइन देखा जा सकता है। फोन में ऊपर की ओर बीच में एक सेंटर-अलाइन सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल दिया गया है, जिसके चारों ओर मोटा रिंग बॉर्डर नजर आ रहा है। यह Huawei के पहले वाले Mate 70 मॉडल से काफी अलग है।

Huawei Mate 80 Pro की झलक
लीक की एक इमेज में Huawei Mate 80 Pro को ब्राइट येलो कलर में देखा गया है। फोन के राइट साइड में वॉल्यूम और पावर बटन दिए गए हैं। पीछे की ओर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिख रहा है, जिसमें तीनों लेंस त्रिकोण (Triangle) पैटर्न में लगे हुए हैं। मॉड्यूल के बीच में सबसे बड़ा स्क्वायर-शेप वाला कैमरा लेंस नजर आ रहा है, जो संभवतः एक नया पेरिस्कोप ज़ूम लेंस होगा। बाकी दो लेंस में एक मुख्य कैमरा (Main Sensor) और दूसरा अल्ट्रा-वाइड सेंसर बताया जा रहा है। यह नया कैमरा सेटअप फोटोग्राफी एक्सपीरियंस को और बेहतर बना सकता है, खासकर ज़ूम और लो-लाइट परफॉर्मेंस के मामले में।

ऑफिशियल केस से मिली पुष्टि
टिप्स्टर ने Huawei Mate 80 सीरीज़ के ऑफिशियल केस (Official Cases) की भी तस्वीरें शेयर की हैं। इन केस में वही गोलाकार कैमरा कटआउट दिया गया है जैसा कि लीक फोन में देखा गया था। इससे यह लगभग तय माना जा रहा है कि Huawei Mate 80 सीरीज़ का कैमरा मॉड्यूल सर्कुलर डिजाइन के साथ आएगा।

कब लॉन्च होगी Huawei Mate 80 सीरीज़य़
रिपोर्ट्स के मुताबिक, Huawei अपनी Mate 80 सीरीज़ को आने वाले कुछ हफ्तों में चीन में लॉन्च कर सकता है। लॉन्च के बाद यह फोन चीन में Mate 70 सीरीज़ को रिप्लेस करेगा और ग्लोबल मार्केट में भी बाद में पेश किया जा सकता है। Huawei हर साल अपने Mate सीरीज़ में नए डिजाइन, कैमरा इनोवेशन और Kirin प्रोसेसर जैसे अपग्रेड्स लाता है, इसलिए इस बार भी टेक वर्ल्ड में इस सीरीज़ को लेकर काफी उत्सुकता है।

Advertisement