Home > मनोरंजन > बॉलीवुड > करीना से शादी करने पर सैफ को मिली थी जान से मारने की धमकी, बहन सोहा ने खोले राज़!

करीना से शादी करने पर सैफ को मिली थी जान से मारने की धमकी, बहन सोहा ने खोले राज़!

सोहा अली खान ने खुलासा किया है कि सैफ अली खान और करीना कपूर को शादी से पहले जान से मारने की धमकियां मिली थीं.

By: Kavita Rajput | Published: October 8, 2025 4:30:00 PM IST



Soha Ali Khan on Saif Kareena Marriage: सोहा अली खान (Soha Ali Khan) ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया है कि सैफ और करीना को शादी से पहले कितनी परेशानियों का सामना करना पड़ा था. सोहा ने कहा कि सैफ और करीना चूंकी अलग-अलग धर्म से आते हैं इसलिए शादी से पहले ना सिर्फ उन्हें बल्कि पूरे परिवार को जान से मारने की धमकियां दी गईं थीं. सोहा ने हाल ही में नयन्दीप रक्षित के यूट्यूब चैनल पर ये बातें कहीं हैं. आपको बता दें कि सैफ और करीना ने साल 2012 में शादी की थी. ये सैफ की दूसरी शादी थी, इससे पहले सैफ की लाइफ में अमृता सिंह थीं. 

करीना से शादी करने पर सैफ को मिली थी जान से मारने की धमकी, बहन सोहा ने खोले राज़!

जान से मारने की धमकी मिली 

सोहा ने उस समय को याद करते हुए बताया कि, ‘मुझे याद है करीना के पिता रणधीर कपूर के पास एक अनाम लैटर आया था. ये सैफ करीना की शादी से पहले की बात है. लैटर के जरिये धमकी दी गई थी कि यदि ये शादी हुई तो परिवार को निशाना बनाया जाएगा. वहीं,  शादी के वेन्यू को भी टार्गेट करने जैसी बातें इसमें लिखी हुईं थीं’. सोहा ने बताया कि इन धमकियों के आगे सैफ कभी नहीं झुके. 

करीना से शादी करने पर सैफ को मिली थी जान से मारने की धमकी, बहन सोहा ने खोले राज़!

लव जिहाद, घर वापसी जैसी बातें कहीं गईं 

सोहा ने नयन्दीप रक्षित के यूट्यूब चैनल पर कहा कि, ‘करीना और भाई की शादी के समय बड़ी ही अजीब बातें कही गईं जैसे लव जिहाद, घर वापसी …बड़ी ही अजीब-अजीब हैडलाइंस बनाई गईं, आप समझ सकते हैं, ये कहा गया कि तुम हमारे यहां से ले गए हो तो हम भी तुम्हारे यहां से ले गए’. आपको बता दें कि सोहा ने भी एक्टर कुणाल खेमू से शादी की है. सोहा की मानें तो उन्होंने भी अपनी शादी के समय इन्हीं दिक्कतों का सामना किया था. सोहा ने कहा कि, ‘मैं जानती हूं कि लोगों के दिलों में नफरत रही होगी, बहुत से लोग इसे लेकर शोर मचा रहे थे लेकिन मैं इसे लेकर ओके हूं, मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं खासकर तब तक, जब तक ये लोगों के विचार हैं, मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं’. बताते चलें कि कुणाल और सोहा की शादी 2015 में हुई थी.

Advertisement