जैसे ही नवंबर की शुरुआत होती है तो हल्की-हल्की ठंड हवाओं में घुलने लगती है, ऐसे में वक्त आ गया है कि अब हमें अपनी अलमारी में से बंद रजाई कंबल और स्वेटर निकालकर उनकी सफाई करनी शुरू कर देनी चाहिए . अगर यह कम वक्त रहते कर लिया जाए तो सर्दियों के दौरान किसी तरह की परेशानी नहीं होती है देर करने से कपड़ों में से बदबू आने लगती है और कीड़े लगने की समस्या आ जाती है. दिवाली के पहले या उसके आसपास का समय इन कपड़ो को धोने और धूप दिखाने के लिए सबसे सही माना जाता है.
माइल्ड लिक्विड डिटर्जेंट से करें सफाई
कपड़ों को धोने के लिए हमेशा लिक्विड डिटर्जेंट का इस्तेमाल करना चाहिए, मार्केट में कई तरह के शॉप-वॉश लिक्विड मिलते हैं, जो नाजुक और गर्म कपड़ों दोनों के लिए बनाए गए हैं. पाउडर या हार्ड डिटर्जेंट का इस्तेमाल न करें, क्योंकि इससे कपड़ा जल्दी कमजोर और खराब हो जाता है. अगर आपके घर में वॉशिंग मशीन की सुविधा है, तो इन कपड़ों को जेंटल मोड पर धोएं.
ठंडे पानी में धोए कपड़े और गर्म पानी से बनाए दूरी
अक्सर लोग सोचते हैं कि गर्म पानी से कपड़े ज्यादा साफ होते हैं, लेकिन उन्हें हमेशा ठंडे या हल्के गुनगुने पानी से धोना चाहिए. गर्म पानी से कपड़े सिकुड़ सकते हैं और उनका आकार बिगड़ सकता है, कपड़े धोने से पहले उन्हें उल्टा करके करीब 10 मिनट के लिए हल्के पानी में भिगो दें, इससे गंदगी और बदबू आसानी से निकल जाएगी. अगर कपड़ा मोटा है, तो उसे धीरे-धीरे हलके हाथ से रगड़ें .
निचोड़ने की गलती ना करें कपड़ों को सही तरीके से सुखाएं
ऊनी कपड़ों को धोने के बाद उन्हें निचोड़ देना सबसे बड़ी गलती होती है, ऐसा करने से कपड़े ढीले या खराब दिखने लगते हैं. इसकी जगह कपड़ों से पानी हल्के हाथ से निकाला जाना चाहिए और उन्हें सही तरीके से फैलाकर सुखाया जाना चाहिए. कपड़ों को सुखाने के लिए तेज धूप का इस्तेमाल बिल्कुल न करें, क्योंकि तेज धूप उनके रंग और बनावट दोनों को नुकसान पहुंचाती है, इन्हें हल्की धूप या छांव में सुखाएं. कपड़ों को उल्टा करके सुखाना और भी बेहतर माना जाता है, क्योंकि इससे रंग लंबे समय तक बने रहते हैं.