Smita Patil Death: मेकअप आर्टिस्ट दीपक सावंत (Deepak Sawant) उनमें से हैं जिन्होंने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) समेत कई ए-लिस्ट स्टार्स के साथ काम किया है. वह कभी दिवंगत एक्ट्रेस स्मिता पाटिल (Smita Patil) के भी मेकअप मैन थे.स्मिता का 13 दिसंबर 1986 को बीमारी के चलते निधन हो गया था. इसके बाद दीपक सावंत ने उनकी डेड बॉडी का मेकअप किया था. दीपक ने ऐसा क्यों किया था? चलिए आपको बताते हैं.

मुझे सुहागन बना के…
एक इंटरव्यू में दीपक ने कहा, स्मिता पाटिल कहती थीं कि मुझे सुहागन बना के लेके जाना. मैं उन्हें डांटता था कि ऐसी बातें मत करो लेकिन वो नहीं मानती थीं.वो अपनी मां से भी यही बात कहती थीं और वो भी स्मिता को डांट देती थीं. दीपक ने उस पल को याद किया जब उन्होंने स्मिता का आखिरी मेकअप किया था.दीपक ने कहा, जब स्मिता का देहांत हुआ तो उनकी डेड बॉडी को 2-3 दिन रखना पड़ा क्योंकि उनकी बहन को शिकागो से आने में वक्त लग गया. इस दौरान बॉडी को बर्फ पर रखा गया जिससे वो फूल गई थी.

स्मिता की मां ने मुझे मेकअप किट दी और वहां अमिताभ बच्चन समेत कई लोग बैठे हुए थे. उनकी मां ने मुझे मेकअप किट देते हुए कहा कि स्मिता सुहागन की तरह जाना चाहती थीं. मैं रो पड़ा और रोते-रोते मैंने उनका मेकअप किया.मैंने उनका आखिरी मेकअप किया और उन्हें अंतिम सफर पर खूबसूरत दिखाया.
31 की उम्र में हुआ था निधन
बता दें कि स्मिता की शादी राज बब्बर से हुई थी. स्मिता राज की दूसरी पत्नी थीं क्योंकि एक्टर पहले से ही नादिरा से शादीशुदा और उनके दो बच्चे भी थे. 28 नवंबर को बेटे प्रतीक को जन्म देने के बाद तबियत बिगड़ने से स्मिता की 13 दिसंबर 1986 को मौत हो गई थी. तब उनकी उम्र केवल 31 साल थी.