Home > उत्तर प्रदेश > तीसरी शादी करने जा रही थी पत्नी! पति को पता चला तो उड़ गए होश, कानपुर से चौंकाने वाला मामला!

तीसरी शादी करने जा रही थी पत्नी! पति को पता चला तो उड़ गए होश, कानपुर से चौंकाने वाला मामला!

Uttar Pradesh Crime News: शांति और बाबूराम ने 2018 में दूसरी शादी की थी. दोनों के तीन बच्‍चे हैं. दो महीने से शांति घाटमपुर में रहने वाले एक युवक से फोन पर बातें करने लगी थी. क्या है पूरा मामला?

By: Mohammad Nematullah | Last Updated: October 8, 2025 3:08:36 AM IST



Uttar Pradesh Crime News: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर आई है. एक पति ने पहले अपनी पत्नी को मारा फिर खुद भी आत्महत्या कर ली. पति को अपनी पत्नी के किसी और से शादी करने की योजना का पता चल गया था. जब उसने उसे मना करने की कोशिश की तो पत्नी ने इनकार कर दिया. आरोप है कि पति ने रात में अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी और फिर खुद भी आत्महत्या कर ली.

जानकारी के अनुसार, कानपुर के बंबुरिहा गांव के रहने वाले बाबूराम की पत्नी शांति एक युवक से बात करती थी. पति के बार-बार टोकने के बावजूद शांति बात करती रही. रविवार रात दोनों के बीच झगड़ा हुआ. अगली सुबह बच्चों ने अपनी मां को जमीन पर पड़ा हुआ पाया और पिता को छत की बल्ली से लटका देखा. ये देखकर उनकी चीख पुकार मच गई.

क्या है पूरा मामला?

बाबूराम गौतम की पहली शादी 2009 में शाहपुर निवासी ननकी से हुई थी. उनकी दो बेटियां हुईं. कुछ समय बाद पारिवारिक कलह शुरू हो गई. इसी वजह से लगभग 9 साल पहले छोड़कर चली गईं. इसके बाद बाबूराम ने 2018 में महाराजपुर के सरसूल निवासी शांति से दूसरी शादी कर ली. इस शादी से उनके तीन बच्चे हुएय हालांकि यह रिश्ता भी कुछ ही समय बाद टूट गया. परिवार के मुताबिक, शांति पिछले दो महीने से लगातार किसी अनजान आदमी से बात कर रही थी. जब बाबूराम ने माना किया, तो उसकी पत्नी ने साफ कह दिया. ‘मैं तुमसे नहीं, अब उससे शादी करूंगी. यह सुनकर बाबूराम आगबबूला और रविवार रात दोनों के बीच झगड़ा हो गया. आरोप है कि पति ने पहले पत्नी की गला दबाकर हत्या की और फिर खुद भी जान दे दी.

तीसरी शादी की धमकी बनी मौत की वजह

बताया जा रहा है कि शांति जिस युवक के संपर्क में थी. वह घाटमपुर का रहने वाला था. दोनों इतने करीब आ गए थे कि जल्द ही शादी करने की योजना बना रहा रहा था. बाबूराम ने जब ये सुना तो उसने गुस्से में पत्नी को कहा कि वाे पहली पत्नी को छोड़कर आया और तीन बच्चों का पिता है, ऐसे तुम अब तीसरी शादी की बात कर रही हो. दावा है कि पत्नी ने इसके जवाब में कहा कि “हां, मैं करूंगी तीसरी शादी”. बता दें कि बाबूराम की ये दूसरी शादी थी. वहीं उसकी पत्नी अब तीसरी शादी करने की तैयारी में थी.

पुलिस ने क्या कहा

एसीपी अभिषेक पांडे ने पुष्टि की कि सोमवार सुबह 112 पर एक कॉल आई जिसमें महाराजपुर थाना क्षेत्र में एक प्रेमी जोड़े द्वारा आत्महत्या करने की सूचना मिली. घटनास्थल पर पहुंचने पर महिला के गले पर निशान पाए गए और पुरुष फंदे से लटका हुआ मिला. पुलिस परिजन और ग्रामीण से पूछताछ कर रही है. एसीपी ने बताया कि ज़ब्त किए गए मोबाइल फ़ोन की कॉल डिटेल से ही सच्चाई और घटनाक्रम का सही पता चल पाएगा.

हमारे साथ करता है बदतमीजी और मारपीट, CJI पर हमला करने वाले वकील को लेकर हुआ नया खुलासा

Advertisement