Team India Record In Arun Jaitley Stadium: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेल जाने वाला दूसरा टेस्ट मैच दिल्ली में होगा. अरुण जेटली स्टेडियम में ये मैच 10 अक्टूबर से खेला जाएगा. इस सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने पारी और 140 रनों की शानदार जीत दर्ज़ की थी, लेकिन अब इस सीरीज का कारवां दिल्ली आ पहुंचा है. तो दिल्ली के इस मैदान पर कैसा है टीम इंडिया कै रिकॉर्ड, क्या कहते है इस मैदान के आंकड़ें और कब इस मैदान पर खेला गया था आखिरी टेस्ट मैच? चलिए जानते हैं इन सभी सवालों के जवाब-
कैसा रहा है दिल्ली में भारतीय टीम का रिकॉर्ड?
दिल्ली के इस मैदान को पहले फिरोज शाह कोटला के नाम से जाना जाता था, लेकिन अब इस मैदान का नाम बदलकर अरुण जेटली स्टेडियम कर दिया गया है. अगर इस मैदान के आंकड़ों की बात की जाए तो भारतीय टीम ने इस मैदान पर 35 टेस्ट मैच खेले हैं. इन 35 मुकाबलों में से भारतीय टीम ने 14 मैचों में जीत दर्ज़ की है, तो वहीं 6 मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा है. वहीं 15 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं. इस मैदान पर आखिरी बार टीम इंडिया को 1987 में हार का सामना करना पड़ा था. वो मुकाबला वेस्टइंडीज की टीम के खिलाफ ही था. उस मुकाबले को जीतने के लिए वेस्टइंडीज को 276 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे कैरिबियाई टीम ने बड़ी ही आसानी से हासिल करते हुए भारतीय टीम को मात दी थी.
ढाई साल के बाद होगा दिल्ली में टेस्ट मैच
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में ढाई साल पहले आखिरी टेस्ट मैच खेला गया था. वो मुकाबला 2023 में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमों के बीच खेला गया था. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए उस मैच में भारतीय टीम ने जीत दर्ज़ की थी. उस मुकाबले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से मात दी थी. वहीं इस मैच की बात करें तो उस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया और पहली पारी में 263 रन बनाए थे. इसके जवाब में भारत की पहली पारी 262 रनों पर सिमट गई. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरी पारी में 113 रन पर ऑल आउट हो गई. चौथी पारी में टीम इंडिया ने 115 रनों का टारगेट 6 विकेट बाकी रहते ही आसानी से हासिल कर लिया और मुकाबले को जीत लिया.
ये भी पढ़ें- Mahendra Singh Dhoni: MI की जर्सी में दिखे धोनी, CSK फैंस में दिखी मायूसी
दिल्ली मेंं इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन रहा है शानदार
अरुण जेटली स्टेडियम में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने और रन बनाने वाले खिलाड़ी की बात करें तो विकेट लेने के मामले में टीम इंडिया के पूर्व लेग स्पिनर अनिल कुंबले का नाम टॉप पर है. उन्होंने इस मैदान पर 7 मैचों में 58 विकेट चटकाए. इस दौरान वह दो बार 10 विकेट हॉल और 4 बार पांच विकेट हॉल लेने में कामयाब रहे. वहीं इस मैदान पर सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है. तेंदुलकर ने इस मैदान पर 10 मैचों की 19 पारियों में 759 रन बनाए हैं. तेंदुलकर के बल्ले से इस मैदान पर दो शतक और चार अर्धशतक देखने को मिले हैं.
ये भी पढ़ें- Shubman Gill Captaincy: राहुल द्रविड़ ने 4 साल पहले ही देख लिया था लीडर, आर पी सिंह ने किया खुलासा