Guess This Side Actress : हिंदी सिनेमा में कुछ चेहरे ऐसे होते हैं, जो ज्यादा स्क्रीन टाइम नहीं पाते, लेकिन लोगों के दिलों में अपनी एक खास छाप छोड़ जाते हैं. इन्हीं में से एक थीं मिस मिमी. आप उन्हें उनके नाम से न पहचानें, लेकिन 90 के दशक की कई फिल्मों में आपने उनका चेहरा जरूर देखा होगा. उनका चेहरा और बढ़ा हुआ वजन उन्हें भीड़ से अलग बनाता था, लेकिन उनकी कहानी जितनी दिलचस्प है, उतनी ही दर्दभरी भी.
भीख मांगने से फिल्मों तक
मिस मिमी कोई पेशेवर एक्ट्रेस नहीं थीं. दरअसल, उनका असली जीवन सड़कों पर बीतता था. मानसिक रूप से अस्थिर होने के वजह से वे मुंबई की सड़कों पर भीख मांगा करती थीं. उनका फिल्मों तक पहुंचना किसी चमत्कार से कम नहीं था.
उनकी किस्मत बदली सुपरस्टार आमिर खान और माधुरी दीक्षित की फिल्म ‘दिल’ (1990) से, जिसमें उन्होंने एक छोटा सा किरदार निभाया- लेकिन ये छोटा रोल ही उन्हें ‘मिस मिमी’ बना गया.
‘दिल’ फिल्म में पहली बार आईं नजर
फिल्म ‘दिल’ का एक सीन है जहां बॉक्सिंग मुकाबले में हारने के बाद एक सजा के तौर पर हीरो को एक अजीब-सी महिला द्वारा किस किया जाता है. यही महिला थीं मिस मिमी.
इस सीन के बारे में एक्टर आदिल ईरानी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि इस रोल के लिए एक अलग दिखने वाली लड़की की तलाश हो रही थी. उनके भाई इंदर कुमार, जो फिल्म के डायरेक्टर थे, कुछ हटकर चेहरा चाहते थे. तभी आदिल की नजर सड़क किनारे भीख मांग रही एक महिला पर पड़ी – वही थीं मिमी.
बिना एक्टिंग सीखे कर दिया लोगों को हैरान
मिस मिमी ने कोई एक्टिंग की ट्रेनिंग नहीं ली थी, लेकिन उनका हावभाव, अंदाज और मासूमियत ही उनकी पहचान बन गई. उन्होंने न सिर्फ ‘दिल’ में बल्कि ‘बेटा’ और ‘दिलजले’ जैसी फिल्मों में भी छोटे-छोटे रोल किए.
हालांकि, सेट पर उनके साथ काम करना आसान नहीं था. आदिल ईरानी ने बताया कि जब किस सीन फिल्माया गया तो मिमी के मुंह से तेज बदबू आ रही थी, जिससे उन्हें असहज महसूस हुआ. लेकिन इस सीन ने ही मिमी को “मिस मिमी” का नाम दे दिया.
मिस मिमी की जिंदगी
मिस मिमी की जिंदगी फिल्मों की चकाचौंध से दूर काफी कठिन थी. मानसिक रूप से अस्थिर होने के कारण वे जो भी कुछ खाने को मिलता, खा लेती थीं – चाहे वो साफ हो या गंदा. यही वजह रही कि एक समय के बाद उनकी सेहत बिगड़ने लगी.
कुछ रिपोर्ट्स में ये भी कहा गया कि उनका एक एक्सीडेंट हुआ था, जिसके बाद उनकी हालत और खराब हो गई. धीरे-धीरे वो गुमनाम हो गईं और फिल्मी दुनिया से दूर हो गईं.