Home > मनोरंजन > टीवी > ‘मैं फिर से फेंक…’, वाइल्ड कार्ड एंट्री मालती चाहर के आते ही Tanya Mittal की हालत हुई खराब, गौरव-नीलम में तकरार

‘मैं फिर से फेंक…’, वाइल्ड कार्ड एंट्री मालती चाहर के आते ही Tanya Mittal की हालत हुई खराब, गौरव-नीलम में तकरार

Bigg Boss 19 Latest Update : बिग बॉस 19 में इस हफ्ते कोई एलिमिनेशन नहीं हुआ, लेकिन मालती चहर की वाइल्ड कार्ड एंट्री से घर में जबरदस्त हंगामा हुआ. तान्या से उनकी तीखी बहस और झगड़ा चर्चा में रहा.

By: sanskritij jaipuria | Published: October 7, 2025 7:30:14 PM IST



Bigg Boss 19 Latest Update : इस हफ्ते बिग बॉस 19 का वीकेंड का वार कुछ अलग ही रंग लेकर आया. जहां लोग किसी कंटेस्टेंट के बाहर होने की उम्मीद कर रहे थे, वहीं इस बार किसी का एलिमिनेशन नहीं हुआ. इसके बजाय शो में एक नई एंट्री ने सभी को चौंका दिया – ये नई वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट हैं मालती चाहर, जिनकी एंट्री के साथ ही घर का माहौल गरमा गया है.

मालती चाहर ने शो में कदम रखते ही सबसे पहले तान्या मित्तल को निशाने पर लिया. जब तान्या ने उनसे सवाल किया कि बाहर वो कैसी दिख रही हैं, तो मालती ने दो टूक जवाब दिया – “अगर तुम जो शो में बोल रही हो वो सच नहीं है, तो तुम्हें बाहर ट्रोल किया जा रहा है.” इसके बाद एक टास्क के दौरान मालती ने तान्या को इतनी जोर से पूल में फेंका कि तान्या रोने लगीं.

 तान्या की आंखों से छलके आंसू

टास्क के बाद तान्या मित्तल अपने आंसू रोक नहीं पाईं. वहीं मालती ने तान्या पर और तीखी बात कह दी – “वो जानबूझकर साड़ी पहनकर आई है ताकि उसे टास्क में कुछ करना न पड़े. वो हमेशा साड़ी नहीं पहनती लेकिन यहां ऐसा दिखाने की कोशिश करती है.” इतना ही नहीं, जब तान्या रोने लगीं तो मालती ने दोबारा धमकी दी – “मैं तुम्हें फिर से पूल में फेंक सकती हूं.”

नीलम और गौरव के बीच गरमागरम बहस

सिर्फ मालती और तान्या ही नहीं, घर में एक और झगड़ा देखने को मिला. इस बार मामला था नीलम और गौरव खन्ना के बीच. किचन के काम को लेकर शुरू हुई बहस इस कदर बढ़ गई कि नीलम ने गौरव से कह दिया – “अगर तुम्हें लगता है कि मुझे बाहर जाना चाहिए, तो मुझे भी लगता है कि तुम भी बाहर चले जाओ क्योंकि घर में तुम कुछ कर नहीं रहे.” इस पर गौरव भी पीछे नहीं हटे और बोले – “इतनी कड़वी हो गई हो तुम?”

सलमान खान ने लगाई कंटेस्टेंट्स की क्लास

हर बार की तरह इस बार भी वीकेंड का वार में सलमान खान ने कुछ कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाई. इस बार सलमान ने अशनूर, अभिषेक, नेहल और मृदुल को उनके बर्ताव और गेम प्ले के लिए फटकारा. वहीं नॉमिनेशन में आए अशनूर, जिशान, तान्या, नीलम, नेहल, कुनिका और प्रणित सभी सुरक्षित हो गए.

 कहां और कब देखें बिग बॉस 19?

बिग बॉस 19 का हर एपिसोड रोज रात 9 बजे जियो सिनेमा (हॉटस्टार नहीं) पर पहले आता है और फिर 10:30 बजे कलर्स टीवी पर प्रसारित होता है. आने वाले दिनों में मालती चाहर की मौजूदगी से घर में और भी हंगामा देखने को मिल सकता है.

 

Advertisement