Home > बिहार > Bihar Chunav 2025: तो इस तरह प्रशांत किशोर जीतेंगे बिहार का दंगल, ‘विनिंग फॉर्मूला’ सुन नीतिश-तेजस्वी के उड़ेंगे होश

Bihar Chunav 2025: तो इस तरह प्रशांत किशोर जीतेंगे बिहार का दंगल, ‘विनिंग फॉर्मूला’ सुन नीतिश-तेजस्वी के उड़ेंगे होश

Bihar Chunav 2025: प्रशांत किशोर ने बिहार चुनावों को लेकर अपनी पार्टी का विनिंग फॉर्मूला बताया है. चलिए जान लेते हैं उन्होंने क्या कहा

By: Shubahm Srivastava | Published: October 7, 2025 6:55:27 PM IST



Prashant Kishor Winning formula: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान सोमवार को हो चुका है और इसी के साथ- साथ चुनाव का बिगुल बज चुका है. 2020 के विधानसभा चुनाव में महागठबंधन और NDA की लड़ाई बेहद कड़ी थी. अब 5 साल बाद, बिहार फिर से एक हाई- वोल्टेज चुनावी लड़ाई के लिए तैयार है और इस बार सभी की निगाहें पहली बार चुनावी दंगल में उतर रहे प्रशांत किशोर पर हैं.  

लोगों के मन में ये सवाल है कि प्रशांत किशोर अपनी नई नवेली पार्टी (जन सुराज पार्टी) बिहार के चुनावी दंगल में अपने से कई गुना शक्तिशाली और अनुभवी प्रतिद्वंदियों (राजनीतिक पार्टियां) का सामना कैसे करेंगे. तो इन सब सवालों का जवाब अब प्रशांत किशोर ने खुद दिया है. उन्होंने बिहार चुनाव में अपनी पार्टी का ‘विनिंग फॉर्मूला’ बताया. 

प्रशांत किशोर का ‘विनिंग फॉर्मूला’

बिहार चुनाव की तारीखों के एलान के बाद प्रशांत किशोर की तैयारियों को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. अब उन्हीं को देखते हुए जन सुराज पार्टी के चीफ ने इन चुनावों में अपना ‘विनिंग फॉर्मूला’ बताया है. 

प्रशांत किशोर ने कहा कि पिछले बिहार चुनाव में दोनों गठबंधनों को मिलाकर 72% वोट मिले थे। यानी 28% जनता पहले ही इन गठबंधनों को नकार चुकी है। इस 28% का एक बड़ा हिस्सा ‘जन सुराज’ के लिए वोट करेगा। इसके अलावा, अगर दोनों पार्टियों को 10% वोट का नुकसान भी होता है, तो भी यह 28% वोटों में जुड़ जाएगा।

अब देखना ये होगा की प्रशांत किशोर का ये ‘विनिंग फॉर्मूला’ उनके और उनकी पार्टी के काम आता है या फिर बिहार की जनता ने कुछ और ही सोच रखा है. 

तेजस्वी का MY BAAP फॉर्मूला पड़ेगा सब पर भारी!

वहीं दूसरी तरफ इस 2025 के चुनाव में तेजस्वी यादव अब अपने पिता लालू प्रसाद यादव की छाया से बाहर निकलकर खुद को स्थापित करने की कोशिश कर रहे हैं. 2025 के चुनाव में वे सिर्फ ‘लालू की विरासत’ या पुराने M-Y (Muslim-Yadav) समीकरण पर भरोसा नहीं कर रहे हैं. इस बार उनका नया नारा है ‘MY BAAP’ है, जिसमें शामिल हैं:

M – मुस्लिम समुदाय
Y – यादव
B – बहुजन (SC/ST)
A – अगड़ा (सवर्ण वर्ग)
A – आधी आबादी यानी महिलाएं
P – Poor (गरीब वर्ग)

यह फॉर्मूला तेजस्वी को एक बड़े सामाजिक गठबंधन की ओर ले जाता है और विभिन्न वर्गों को जोड़ने का प्रयास करता है. तेजस्वी यादव अपनी युवा छवि और रोजगार पर जोर देकर बिहार के युवाओं को आकर्षित करने की रणनीति अपना रहे हैं. देखना होगा बिहार का युवा इस बार किसको वोट देगा.

NDA हो या इंडिया गठबंधन, दोनों जगह आपस में तकरार…ऐसे में वो 5 सियासी पेंच जो पलट सकते हैं पूरा गेम!

Advertisement