Sudhanshu Trivedi on Lalu Prasad Yadav: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों का एलान होते ही पक्ष-विपक्ष के बीच राजनीतिक बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है. चुनाव आयोग ने सोमवार (6 अक्टूबर, 2025) को घोषणा करते हुए बताया कि बिहार में 2 चरणों में मतदान होंगे. जिसमें पहले चरण का मतदान 6 नवंबर और दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को होगा. वहीं, चुनाव नतीजे 14 नवंबर को आएंगे. चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के तुरंत बाद भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी (BJP MP Sudhanshu Trivedi) ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) पर निशाना साधा.
भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने क्या कहा? (What did BJP MP Sudhanshu Trivedi say?)
भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने आगे अपनी बात रखते हुए कहा कि लालू यादव अपने बेटों और बेटियों के बीच दुविधा में हैं और परिवार में संकट की स्थिति है. उन्होंने महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के दावेदार के रूप में तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) की दावेदारी पर भी सवाल उठाया. त्रिवेदी ने आगे कहा कि वे खुद को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार पेश कर रहे हैं, लेकिन उनके गठबंधन के लोग ऐसा नहीं कह रहे. उन्होंने कई बार राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को प्रधानमंत्री कहा, लेकिन राहुल गांधी ने उन्हें (सीएम उम्मीदवार) नहीं कहा.
पीएम मोदी और सीएम नीतीश के नेतृत्व में बिहार में हो रहा सकारात्मक बदलाव (Positive change is taking place in Bihar under the leadership of PM Modi and CM Nitish)
अब स्थिति परिवार के भीतर भी अलग है. त्रिवेदी ने बिहार में एनडीए की जीत का दावा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के नेतृत्व में राज्य में सकारात्मक बदलाव आया है. उन्होंने कहा कि बिहार और पूरे देश की जनता देख रही है कि केंद्र में पीएम मोदी और राज्य में सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में किस तरह सकारात्मक दिशा में बदलाव आया है. भाजपा नेता ने कहा कि इसलिए हमें विश्वास है कि भाजपा-एनडीए के पक्ष में मजबूत और प्रभावी जनादेश मिलेगा.
दो चरणों में होगा मतदान (Voting will be held in two phases)
बिहार में चुनाव आयोग के अनुसार पहले चरण में 121 सीटों पर और दूसरे चरण में 122 सीटों पर मतदान होगा. पटना सहित केंद्रीय और उत्तरी बिहार के जिले पहले चरण में मतदान करेंगे, जबकि सीमांचल और नेपाल सीमा से लगे जिले दूसरे चरण में मतदान करेंगे. मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इस बार बिहार में 7.43 करोड़ मतदाता हैं, जिनमें 14 लाख पहली बार वोट डालेंगे. चुनाव प्रक्रिया 16 नवंबर तक पूरी कर ली जाएगी. राजनीतिक समीकरणों की बात करें तो एनडीए की अगुवाई मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कर रहे हैं, जबकि विपक्षी महागठबंधन का नेतृत्व तेजस्वी यादव कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें :-