Home > उत्तर प्रदेश > ‘पत्नी रात होते ही नागिन…’, पति ने सुनाई ऐसी आपबीती, पूरा मामला जान गए तो दिमाग हिल जाएगा!

‘पत्नी रात होते ही नागिन…’, पति ने सुनाई ऐसी आपबीती, पूरा मामला जान गए तो दिमाग हिल जाएगा!

Wife turns into a snake:जिस तरह से पति ने अपनी पत्नी में आए बदलाव को बताया, उसने सभी को हैरान कर दिया. इसके बाद, प्रभारी अधिकारी ने जाँच और कानूनी कार्रवाई के आदेश दिए.

By: Ashish Rai | Published: October 7, 2025 4:00:56 PM IST



Husband-Wife Story: यूपी के सीतापुर में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है. जहां एक शख्स संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचा और अपनी पत्नी से बचाने की गुहार लगाई. उसका दावा है कि उसकी पत्नी रात में नागिन बन जाती है और उसे मारने की कोशिश करती है. पति की शिकायत के बाद, प्रभारी अधिकारी ने कानूनी कार्रवाई के आदेश दिए हैं. यह मामला इलाके में सुर्खियों का विषय बन गया है. लोग पति के इस दावे से हैरान हैं कि उसकी पत्नी नागिन बन गई है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे व्यक्ति ने प्रभारी अधिकारी से कहा कि वह बहुत परेशान है. उसने कहा, “साहब, मुझे बचा लीजिए… मेरी पत्नी रात में नागिन बन जाती है और मुझे मारने की कोशिश करती है.” पीड़ित ने अपनी पत्नी पर मानसिक प्रताड़ना का भी आरोप लगाया. उसकी बातें अविश्वसनीय थीं. हालाँकि, जिस तरह से उसने अपनी पत्नी में आए बदलाव को बताया, उसने सभी को हैरान कर दिया. इसके बाद, प्रभारी अधिकारी ने जाँच और कानूनी कार्रवाई के आदेश दिए.

‘दीदी’ से क्यों डर गए धीरेंद्र शास्त्री? बंगाल चुनाव से पहले चढ़ा दिया सियासी पारा

शिकायत में कहा गया है

महमूदाबाद के लोधासा निवासी मुन्ना पुत्र मेराज ने अपनी शिकायत में बताया कि उसकी शादी लालपुर, थानगांव निवासी नसीमुन से हुई है. उसका आरोप है कि शादी के बाद से ही उसकी पत्नी रात में नागिन का रूप धारण कर लेती है और उसे मारने की कोशिश करती है, लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाती क्योंकि वह जाग जाता है. एसडीएम ने मामले की जाँच, कार्रवाई और रिपोर्ट सौंपने के आदेश दिए हैं. मेराज के अनुसार, उसने अपनी पत्नी का भूत-प्रेत भगाने का उपाय करवाया है. महमूदाबाद थाने में भी फैसला हो चुका है, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ है.

महोबा में एक पति ने ऐसी ही शिकायत दर्ज कराई है

गौरतलब है कि इसी साल मार्च में उत्तर प्रदेश के महोबा में एक पति ने अपनी पत्नी के खिलाफ ऐसी ही शिकायत दर्ज कराई थी. पति ने दावा किया था कि उसकी पत्नी रातोंरात नागिन बन गई.

CJI गवई पर हमला करने वाले वकील का बड़ा दावा, सुन चक्कर खाकर गिर जाएंगे आप!

Advertisement