Mahindra Bolero Neo Plus : अगर आप इस फेस्टिव सीजन में एक शानदार और बजट में आने वाली एसयूवी खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए शानदार मौका है. महिंद्रा की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी बोलेरो (Mahindra Bolero) पर कंपनी ने अक्टूबर महीने के लिए जबरदस्त छूट का ऐलान किया है. हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार इस ऑफर में कस्टमर 92,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं.
अक्टूबर के इस खास ऑफर में बोलेरो पर कंपनी कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट दे रही है. हालांकि, सटीक ऑफर और फायदे की जानकारी के लिए आपको अपने नजदीकी महिंद्रा डीलरशिप से संपर्क करना होगा, क्योंकि ये ऑफर अलग-अलग शहरों में थोड़ा अलग हो सकता है.
Mahindra Bolero Price : बोलेरो की शुरुआती कीमत
महिंद्रा ने हाल ही में बोलेरो का अपडेटेड वर्जन लॉन्च किया है. भारतीय बाजार में नई बोलेरो की शुरुआती कीमत 7.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. अपनी दमदार बॉडी और भरोसेमंद इंजन के चलते ये गाड़ी अब भी लोगों की पहली पसंद बनी हुई है.
एक्सटीरियर में हुआ बड़ा बदलाव
नई बोलेरो के डिजाइन में भी कई अपडेट किए गए हैं. इसका फ्रंट ग्रिल अब वर्टिकल क्रोम स्लैट्स के साथ आता है जिससे ये पहले से ज्यादा स्टाइलिश लगती है. बंपर को भी नया डिजाइन दिया गया है जिसमें इंटीग्रेटेड फॉग लैंप्स लगे हैं. साथ ही, इसमें अब 15-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स दिए गए हैं. रंगों की बात करें तो बोलेरो में अब नया Stealth Black शेड भी शामिल हो गया है.
पहली बार आया है B8 वैरिएंट
इस बार बोलेरो में नया B8 वेरिएंट भी जोड़ा गया है, जो कई एडवांस फीचर्स के साथ आता है. इसमें आपको मिलेगा:
टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स
नई लेदरेट सीट्स
टाइप-C चार्जिंग पोर्ट
डोर पैनल्स में बॉटल होल्डर
बोलेरो अब चार ट्रिम्स में आती है – B4, B6, B6(O) और B8। B6 और उससे ऊपर के वेरिएंट्स में ज्यादा फीचर्स जैसे ऑडियो सिस्टम और स्टीयरिंग कंट्रोल्स मिलते हैं.
Mahindra Bolero Engine : इंजन में कोई बदलाव नहीं
जहां गाड़ी के लुक और फीचर्स में बदलाव किए गए हैं, वहीं इंजन वही पुराना भरोसेमंद 1.5-लीटर mHawk75 डीजल इंजन ही है. ये इंजन 75bhp की पावर और 210Nm का टॉर्क जनरेट करता है. साथ ही, इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है जो रियर व्हील्स को पावर देता है.
एक खास बात ये भी है कि इस बार महिंद्रा ने इसमें नया RideFlo सस्पेंशन टेक्नोलॉजी भी शामिल किया है, जिससे अब गाड़ी की राइड क्वालिटी और हैंडलिंग पहले से बेहतर हो गई है.