Home > देश > Pitavas Panda कौन थे? जिनकी बदमाशों ने गोलियों से भूनकर की हत्या

Pitavas Panda कौन थे? जिनकी बदमाशों ने गोलियों से भूनकर की हत्या

Pitavas Panda Murder Case: ओडिशा के ब्रह्मपुर शहर में भाजपा नेता और वरिष्ठ अधिवक्ता पितबास पंडा (Pitabas Panda) की अज्ञात हमलावरों ने हत्या कर दी. आइये उसके बारे में जानते हैं.

By: Sohail Rahman | Published: October 7, 2025 1:17:31 PM IST



Who is Pitavas Panda: ओडिशा के ब्रह्मपुर शहर में सोमवार देर रात एक सनसनीखेज वारदात सामने आई, जहां भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता और वरिष्ठ अधिवक्ता पितबास पंडा (Pitabas Panda) की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी. यह घटना ब्रह्मनगर इलाके में उनके घर के ठीक सामने हुई, जिससे पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी और तनाव का माहौल फैल गया. सूत्रों के अनुसार, सोमवार रात करीब 10 बजे दो बाइक सवार हमलावर पितबास पंडा के निवास स्थान के पास पहुंचे. जैसे ही पंडा घर से बाहर निकले, हमलावरों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग की और तुरंत मौके से फरार हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें गंभीर अवस्था में एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

कौन थे पितबास पंडा? (Pitavas Panda murder case)

जानकारी के अनुसार, पितबास पंडा (Pitabas Panda) पहले कांग्रेस पार्टी में थे, लेकिन पिछले आम चुनाव से पहले भाजपा में शामिल हो गए थे. इसके अलावा, वे ओडिशा राज्य बार काउंसिल के सदस्य भी थे. पंडा आरटीआई कार्यकर्ता और प्रतिष्ठित वकील भी थे. अपने क्षेत्र में वे भ्रष्टाचार और प्रशासनिक अनियमितताओं के खिलाफ खुलकर आवाज उठाने के लिए जाने जाते थे. उनकी हत्या की खबर से कानूनी समुदाय और राजनीतिक जगत दोनों में शोक की लहर दौड़ गई है. अधिवक्ताओं ने घटना की कड़ी निंदा की है, वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है.

पुलिस ने शुरू की जांच (Police started investigation)

पुलिस ने घटना को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है. आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और हमलावरों की पहचान के लिए एक विशेष जांच दल (Special Team) का गठन किया गया है. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि अपराधियों को जल्द पकड़ा जाएगा और घटना की हर संभावना पर जांच की जा रही है. इस घटना के बाद ब्रह्मपुर और आसपास के इलाकों में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है. हालांकि पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने गहरा दुख व्यक्त किया (BJP state president expressed deep grief)

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मनमोहन सामल ने भी पितबास पंडा की हत्या पर गहरा दुख व्यक्त किया. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट लिखा कि ब्रह्मपुर के भाजपा नेता और वरिष्ठ अधिवक्ता पितबास पंडा की निर्मम हत्या की खबर सुनकर अत्यंत दुखी हूं. यह एक जघन्य अपराध है. पार्टी और राज्य ने एक ईमानदार व निर्भीक व्यक्ति को खो दिया है. मैं महाप्रभु श्रीजगन्नाथ से प्रार्थना करता हूं कि वे दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें.

एसपी ने क्या कहा? ( SP Shubhendu Kumar Patra on Pitavas Panda murder case)

इस पूरे मामले पर एसपी शुभेंदु कुमार पात्रा का बयान सामने आया है. जिसमें उन्होंने कहा कि कुछ बदमाशों ने भाजपा नेता पितबास की गोली मार कर हत्या कर दी. जानकारी मिलने के तुरंत बाद पुलिस टीम गठन कर जांच शुरू कर दी गई है. साइंटिफिक तथ्यों को भी इकठ्ठा किया जा रहा है. हम कोशिश करेंगे कि जिन बदमाशों ने इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया है, उन्हें जल्द-से-जल्द पकड़ कर उन्हें सजा दिलाई जा सके. हमें कुछ तथ्य मिले हैं, जिनकी जांच जारी है. जल्द ही हम सख्त एक्शन लेंगे. एक टीम स्पॉट पर जांच कर रही है वहीं दूसरी टीम साक्ष्यों की तलाश में है और सीसीटीवी समेत कई सुराग खंगाल रही है. फिलहाल शहर में गम और गुस्से का माहौल है और लोग न्याय की मांग कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें :- 

‘दीदी’ से क्यों डर गए धीरेंद्र शास्त्री? बंगाल चुनाव से पहले चढ़ा दिया सियासी पारा

रातों-रात शख्स की खुली किस्मत, एक झटके में बन गया करोड़पति, जानिए कैसे?

Advertisement