Ayesha Jhulka Rape scene Controversy: आयशा जुल्का (Ayesha Jhulka) साल 1992 में रिलीज हुई फिल्म ‘जो जीता वही सिकंदर’ की रिलीज के बाद नेशनल क्रश बन गई थीं. आयशा पर फिल्माया गया गाना ‘चाहे तुम कुछ ना कहो मैंने सुन लिया’ हर किसी की जुबान पर था. करियर में सबकुछ ठीक चल रहा था. हालांकि, फिर ऐसा क्या हुआ कि आने वाले सालों में आयशा ने ग्लैमर वर्ल्ड से पूरी तरह किनारा करने का फैसला कर लिया ? इसके पीछे एक बड़ी वजह थी. दरअसल, एक्ट्रेस के साथ एक फिल्म की शूटिंग के दौरान चीटिंग की गई थी और चोरी-छिपे एक रेप सीन फिल्माया गया था जिसके बाद उन्होंने इंडस्ट्री छोड़ना ही बेहतर समझा…क्या था पूरा किस्सा आइये जानते हैं.

फिल्म ‘दलाल’ में काम करना पड़ा भारी
ये बात साल 1993 में रिलीज हुई फिल्म ‘दलाल’ की बताई जाती है. इस फिल्म में आयशा जुल्का और मिथुन चक्रवर्ती लीड रोल्स में थे. फिल्म में आयशा जुल्का पर एक रेप सीन फिल्माया गया था लेकिन एक्ट्रेस को बिना बताए. दरअसल, फिल्म के मेकर्स ने आयशा की बॉडी डबल पर ये सीन फिल्माया था वो भी उन्हें बताए बिना. जबकि आयशा ने अपने पूरे करियर में ऐसा कोई सीन नहीं दिया था. जब एक पत्रकार को इसके बारे में पता चला तो उन्होंने आयशा को कॉल करके इस बारे में पूछा, तब कहीं जाकर एक्ट्रेस को पता चला कि उनके साथ चीटिंग हुई है.

करियर पर पड़ा बुरा असर, ऑफर होने लगीं बी-ग्रेड फ़िल्में
पत्रकार से मिली जानकारी के आधार पर जब आयशा ने फिल्म के मेकर्स से पूछताछ की तो वे साफ़ मुकर गए. हालांकि, फिल्म में उनका रेप सीन था. जब फिल्म का प्रीमियर हुआ तो ये सीन देख आयशा को बेहद बुरा लगा और उन्होंने इसकी शिकायत तक की. एक्ट्रेस की मानें तो इस एक सीन की वजह से उनके करियर पर बुरा असर पड़ा उन्हें बीग्रेड फ़िल्में ऑफर होने लगीं. बताते हैं इसके बाद ही आयशा ने फिल्मों से दूरी बनाना शुरू कर दिया था. बताते चलें कि आयशा जुल्का ने बिज़नेसमैन समीर वाशी से साल 2003 में शादी कर ली थी. आयशा की कोई संतान नहीं है, एक्ट्रेस का कहना है कि ये उनका डिसीजन था और उनके परिवार को इससे कोई आपत्ति नहीं है.