Home > धर्म > Dhanteras 2025 इस धातु का बर्तन खरीदना होता है बेहद शुभ, प्रयोग से पहले ज़रूर कर ले ये काम

Dhanteras 2025 इस धातु का बर्तन खरीदना होता है बेहद शुभ, प्रयोग से पहले ज़रूर कर ले ये काम

Dhanteras 2025: धनतेरस के दिन घर में इस्तेमाल होने वाली चीजों को खरीदने का महत्व है. इसीलिए लोग बर्तन, वाहन, फ्रिज, सोफा आदि खरीदते हैं. अब यदि आप बर्तन खरीदने जा रहे हैं तो आपको पता होना चाहिए कि किस धातु में मां लक्ष्मी का वास माना जाता है. चलिए जानते हैं यहां

By: Pandit Shashishekhar Tripathi | Published: October 7, 2025 1:15:04 AM IST



Dhanteras 2025: पंच दिवसीय दीपावली पर्व का प्रारंभ धनतेरस अर्थात 18 अक्टूबर शनिवार से होने वाला है. पांच दिन का यह त्यौहार आपके लिए आर्थिक, मानसिक और शारीरिक परेशानियों से मुक्ति दिलाने के लिए आया है. पूरी ऊर्जा और उत्साह के इस पर्व को आप  धूमधाम से कुछ उपायों को अपनाते हुए मनाएंगे, तो आपके जीवन के सभी कष्ट दूर हो जाएंगे. तो आपको सुख समृद्धि, आरोग्य, यश, कीर्ति और धन वैभव आदि की प्राप्ति होगी. चलिए जानते हैं क्या कहना है पंडित शशिशेखर त्रिपाठी (Pandit Shashishekhar Tripathi) का

किन वस्तुओं को खरीदना चाहिए

यूं तो आपकी जेब में जब पैसा हो तब आप खरीदारी कर सकते हैं लेकिन धनतेरस के इस दिन घर में स्थायी रूप से इस्तेमाल होने वाली चीजों को खरीदने का महत्व है. इसीलिए लोग बर्तन, वाहन, फ्रिज, सोफा आदि लंबे समय तक चलने वाली वस्तुओं की खरीद करते हैं. अब यदि आप बर्तन खरीदने जा रहे हैं तो आपको पता होना चाहिए कि किस धातु में मां लक्ष्मी का वास माना जाता है. यदि आप उसी धातु की कोई चीज खरीद कर लाएंगे तो सबसे उत्तम रहेगा. 

खरीदे बर्तन में भोग लगाने से मिलती सुख समृद्धि

धनतेरस के दिन श्री विष्णु को प्रसन्न करने के लिए विष्णुसहस्त्रनाम का पाठ और भोग लगाना अनिवार्य है. इस दिन खीर बनाकर भोग लगाना सबसे अच्छा रहता है. एक बात और ध्यान में रखनी चाहिए कि जिस बर्तन को आपने खरीदा है, भोग भी उसी में लगाएं. ऐसा करने से घर परिवार में सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है.

प्रवेश द्वार पर इस कार्य को करें

इस दिन “ॐ नमो भगवते धन्वंतराय विष्णुरूपाय नमो नमः” मंत्र का जाप करने से परिवार में आरोग्यता बनी रहती है और सदस्यों को दीर्घायु मिलती है. इसी दिन आयुर्वेद के ज्ञाता भगवान धन्वंतरि का समुद्र मंथन से प्रादुर्भाव हुआ था. भगवान धन्वंतरि श्री विष्णु का ही अवतार हैं और समुद्र से स्वर्ण के कलश को लेकर निकले थे जो अमृत से भरा था. इस दिन चावल को पीस कर घोल तैयार कर लें और उसमें हल्दी मिलाकर घोल से घर के मुख्य दरवाजे पर ॐ बनाने से घर में लक्ष्मी जी का आगमन होता है.  

इस धातु में होता है लक्ष्मी का वास

धनत्रयोदशी के दिन स्थाई रूप से प्रयोग में लाए जाने वाले सामान की खरीदने का महत्व होने के कारण ही ज्यादातर घरों में बर्तन खरीदे जाते हैं. यूं तो बाजार में स्टील, हिंडालियम, पीतल, तांबा, कस्कुट आदि कई धातुओं के बर्तन आते हैं और लोग उन्हें खरीदते भी हैं किंतु इस दिन चांदी के बर्तन खरीदना अत्यधिक शुभ व मंगलकारी माना जाता है. मान्यता है कि चांदी में लक्ष्मी जी का वास होता है. लेकिन जो लोग चांदी के बर्तन नहीं खरीद सकते हैं वह पीतल और स्टील आदि के बर्तन भी खरीद सकते हैं हालांकि अब मिट्टी के बर्तनों का फैशन भी लौट रहा है और वैज्ञानिक मानते हैं कि मिट्टी के बर्तनों में बना खाना ज्यादा अच्छा होता है.  

इस कार्य को करने के बाद ही इस्तेमाल करें

धनतेरस पर बर्तन चाहे जिस धातु के खरीदें, उन्हें घर पर लाने के बाद पूजन अवश्य करें. यूं ही न इस्तेमाल करने लगें, इसके लिए बर्तन पर रोली से स्वास्तिक अथवा ॐ का चिन्ह बनाकर फिर अक्षत, पुष्प और मिष्ठान आदि अर्पित करें. इस दिन खरीदारी करने के लिए अबूझ मुहूर्त माना जाता है यानी जब चाहें तब खरीद करें.

Advertisement