Bollywood Stars Junk Food Promotion: आजकल सोशल मीडिया और विज्ञापनों में हम अक्सर यह देखते हैं कि बड़े-बड़े सेलिब्रिटी किसी जंक फूड, कोल्ड ड्रिंक या शुगर वाले प्रोडक्ट का ऐड करते नजर आते हैं. टीवी या इंस्टा रील्स में ये सितारे अपनी फिटनेस, हेल्दी लाइफस्टाइल और संतुलित डाइट की बातें करते हैं, लेकिन कुछ ही सेकेंड में वही लोग ऐसे प्रोडक्ट्स का एड कर रहे होते हैं, जिनसे उनकी हेल्थ और फिटनेस का कोई लेना-देना नहीं.
हाल ही में कई सेलिब्रिटी इंटरव्यूज में खुलासा हुआ कि आलिया भट्ट, सामंथा रुथ प्रभु, शिल्पा शेट्टी और कार्तिक आर्यन जैसे सितारे रोजमर्रा की जिंदगी में जंक फूड या शुगर का सेवन नहीं करते. वे हेल्दी ईटिंग को फॉलो करते हैं और अपने फिटनेस रूटीन पर सख्ती से अमल करते हैं. लेकिन, दूसरी तरफ, इन्हीं सेलिब्रिटी के नाम पर कई विज्ञापन और प्रमोशनल वीडियो वायरल होते हैं, जिनमें दिखाया जाता है कि ये जंक फूड या शुगर प्रोडक्ट इस्तेमाल कर रहे हैं.
फॉलोवर्स की हेल्थ के साथ खिलवाड़ कर रहे सेलेब्स
इस कंट्राडिक्शन ने फैंस और जनता के बीच कई सवाल खड़े कर दिए हैं. एक ओर जहां लोग इन सितारों को प्रेरणा मानते हैं. वहीं, दूसरी ओर यही सेलिब्रिटी ऐसे प्रोडक्ट्स का प्रमोशन कर, अनजाने में अपने फॉलोवर्स की हेल्थ के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर कई लोग इस पर गुस्सा भी जता चुके हैं. लोगों से अनुरोध कर रहे हैं कि “अगर आप किसी एड देखकर जंक फूड खरीद रहे हैं या खा रहे हैं, तो ऐसा न करें. अपनी हेल्थ को महत्व दें.”
जंक फूड से गंभीर बीमारी
विशेषज्ञ भी कहते हैं कि जंक फूड और शुगर का अधिक सेवन कई गंभीर बीमारियों जैसे मोटापा, डायबिटीज और हृदय रोगों का कारण बन सकता है. ऐसे में जब सितारे इसका प्रमोशन कर रहे हैं, आम लोग उनकी बातों और आदतों में भ्रम महसूस कर सकते हैं.
पब्लिक इमेज की जिम्मेदारी
असल में सवाल यह है कि सेलिब्रिटी को अपनी पब्लिक इमेज के साथ-साथ जिम्मेदारी भी निभानी चाहिए. जनता और फॉलोवर्स उन पर भरोसा करते हैं और उनकी सेहत और लाइफस्टाइल पर भी उनके असर पड़ते हैं. ऐसे में यह जरूरी है कि वह केवल वही प्रोडक्ट प्रमोट करें जो हेल्थ या फिटनेस के अनुकूल हों या कम से कम फैंस को सचेत करें कि ये प्रोडक्ट उनके लिए जरूरी नहीं हैं.
जंक फूड कमाई का जरिया
कुल मिलाकर, हेल्दी लाइफस्टाइल का ढोंग करने वाले सेलिब्रिटी अपनी मोटी कमाई के लिए ऐसे ऐड करते हैं. लेकिन, लोगों की पर्सनल लाइफ पर इसका असर क्या पड़ रहा है और वो कैसे इसके साथ खिलवाड़ कर रहे हैं, उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता.