Vastu Tips For Bedroom: हमारे जीवन में वास्तु शास्त्र का बेहद महत्व होता है, यह घर में संतुलन और सकारात्मकता लाने का एक प्राचीन और पारंपरिक तरीका है और यह नकारात्मकता को दूर करता है. साथ ही स्वास्थ्य, समृद्धि, अच्छे रिश्तों और आध्यात्मिक विकास को बढ़ावा देता है, ऐसे में यहां हम आपको बेडरूम से जुड़े कुछ खास वास्तु टिप्स के बारे में बता रहे हैं, जो आपके कमरे के माहोल को सकारात्मकता ऊर्जा से भर देंगे और रिश्तों में भी मजबूत आएगी.
बेडरूम में न लगाए भगवान की तस्वीरें या मूर्तियां
दरअसल, ज्यादातर लोग घर को सुंदर बनाने के लिए कमरे में भगवान की तस्वीरें या मूर्तियां लगा देते हैं, लेकिन वास्तु के मुताबिक घर के हर कमरे में भगवान की तस्वीरें या मूर्तियां लगाना शुभ नहीं होता, खासकर बेडरूम में, क्योंकि यह जगह विश्राम, प्रेम और निजी संबंधों से जुड़ी होती है. ऐसे में अगर यहां भगवान की तस्वीरें लगाई जाएं, तो यह ऊर्जा को प्रभावित करती हैं और इससे कई बार पति-पत्नी के बीच मतभेद, मनमुटाव या तनाव की स्थिति भी पैदा हो सकती है. इसलिए वास्तु के अनुसार, बेडरूम में सभी देवी-देवताओं की तस्वीरें नहीं लगानी चाहिए
कौन से भगवान की तस्वीर लगा सकते हैं बेडरूम में
हालांकि, अगर आप फिर भी धार्मिकता और सकारात्मकता माहोल बनाने के लिए भगवान की तस्वीर लगाना चाहते हैं, तो कुछ विशेष तस्वीरें ही आप लगा सकते हैं जैसे आप अपने बेडरूम में राधा-कृष्ण या भगवान शिव और माता पार्वती की तस्वीर लगा सकते हैं , क्योंकि राधा-कृष्ण का जोड़ा प्रेम, समझदारी और सामंजस्य का प्रतीक है. ऐसी तस्वीर दांपत्य जीवन में सौहार्द बनाए रखने का काम करती है. वहीं भगवान शिव और पार्वती की तस्वीर कमरे में शांति, स्थिरता और आपसी सहयोग का वातावरण बनाने के लिए शुभ मानी जाती है. लेकिन इस बात का ध्यान जरूर रखें कि राधा या कृष्ण की कोई तस्वीर अकेली ना हो, कमरे में इन्हें हमेशा जोड़े के रूप में ही स्थापित करें,
कौन से भगवान की तस्वीर नहीं लगानी चाहिए बेडरूम में
वास्तु शास्त्र के अनुसार बेडरूम में हनुमान जी, मां दुर्गा, या किसी भी तपस्या मुद्रा में भगवान की तस्वीर नहीं लगानी चाहिए. ऐसा करने से बेडरूम का वास्तु खराब होता है और यह ऊर्जा को अत्यधिक सक्रिय कर देती हैं, जिससे बेडरूम की शांत प्रकृति भंग होती है रिश्तों में तनाव बढ़ता है, असहमति और कभी-कभी आर्थिक समस्याएं भी उत्पन्न हो सकती हैं.
बेडरूम में न बनवाए मंदिर
इसके अलावा, ध्यान रखें कि बेडरूम में मंदिर न बनाएं. मंदिर को हमेशा घर के पूर्व या उत्तर-पूर्व दिशा में बनवाए या रखें. वहीं अगर कोई धार्मिक प्रतीक आपके अपने बेडरूम में रखना ही हो, तो उसे कमरे के उत्तर दिशा की दीवार की तरह ही रखें और सोते समय सिर दक्षिण दिशा की ओर रखें.
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है. पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें. Inkhabar इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है.