Punjab State Dear lottery: पंजाब में एक मैकेनिक ने ₹1.5 करोड़ (करीब 15 लाख डॉलर) की लॉटरी जीती है. उसने फाजिल्का के जलालाबाद स्थित लॉटरी संचालक को फ़ोन करके ₹200 का टिकट खरीदा था. इसका पता लगते ही परिवार झूम उठा. मैकेनिक मनमोहन सिंह मानसा के रहने वाले हैं.
वह आज टिकट लेकर जलालाबाद स्थित लॉटरी संचालक के पास पहुँचे. परिवार के सदस्य भी उनके साथ थे. परिवार ने ढोल की थाप पर भांगड़ा किया. मनमोहन की दो बेटियाँ हैं. उनके परिवार में उनकी दादी, माँ और पत्नी समेत लगभग 10 सदस्य हैं. मानसा में उनकी एक वर्कशॉप है जहाँ गाड़ियों की मरम्मत की जाती है.
इस अस्पताल में नौ महीनों में 42 जुड़वां बच्चों का हुआ जन्म, इसके पीछे की वजह जान उड़ जाएंगे होश
जलालाबाद के इतिहास में पहली बार आया है इतना बड़ा ईनाम
मनमोहन ने बताया कि लगभग तीन साल पहले जब वह इस इलाके में आए थे, तब उन्होंने ₹200 का टिकट खरीदा था और वापस आते समय एक और लॉटरी टिकट खरीदा था. उन्हें वह इनाम नहीं मिला. इसके बाद, उन्होंने फ़ोन पर लॉटरी टिकट ऑर्डर करना शुरू कर दिया और कुछ छोटे इनाम जीते. लेकिन इस बार 200 रुपये वाले टिकट पर डेढ़ करोड़ रुपये का इनाम है.
मैकेनिक ने बताया कि जब उन्हें लॉटरी जीतने की सूचना मिली, तो पहले तो उन्हें यकीन ही नहीं हुआ. बाद में जब इसकी पुष्टि हुई, तो घर में जश्न का माहौल बन गया. उन्होंने कहा कि इस पैसे से वे 10 से 20 किलोमीटर के इलाके में रहने वाले गरीब परिवारों की मदद करेंगे.
फ़ोन पर बुक किया, कूरियर से भेजा टिकट
लॉटरी संचालक रवि कुमार और मुकेश कुमार ने बताया कि उन्होंने मनमोहन को फ़ोन पर पंजाब राज्य डियर मासिक लॉटरी का टिकट बेचा था. टिकट उनके पास कूरियर से भेजा गया था. 4 अक्टूबर को 659770 नंबर वाले इस टिकट पर डेढ़ करोड़ रुपये की लॉटरी निकली. उन्होंने बताया कि जलालाबाद के इतिहास में इतना बड़ा इनाम पहले कभी नहीं जीता गया.
बेहद निंदनीय, हर भारतीय नाराज… CJI बीआर गवई पर हुए हमले पर PM मोदी का बड़ा बयान