Home > Chunav > कौन हैं मैथिली ठाकुर? BJP के टिकट पर इस सीट से लड़ सकती हैं विधानसभा चुनाव!

कौन हैं मैथिली ठाकुर? BJP के टिकट पर इस सीट से लड़ सकती हैं विधानसभा चुनाव!

Bihar Vidhan Sabha chunav: मैथिली ठाकुर एक प्रसिद्ध गायिका हैं जो मुख्यतः शास्त्रीय संगीत, लोकगीतों, भजनों और मैथिली-भोजपुरी गीतों के लिए जानी जाती हैं.

By: Ashish Rai | Published: October 6, 2025 10:11:32 PM IST



Maithili thakur: बिहार चुनाव को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. बिहार की मशहूर लोक गायिका मैथिली ठाकुर बिहार विधानसभा चुनाव लड़ सकती हैं. उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े और गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय से मुलाकात की, जिससे अटकलों का बाजार गर्म हो गया है. माना जा रहा है कि मैथिली दरभंगा की किसी सीट से विधानसभा का इलेक्शन लड़ सकती हैं.

विनोद तावड़े ने मैथिली से अपनी मुलाकात की तस्वीरें किया साझा 

विनोद तावड़े ने अपने ‘एक्स’ हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा, “प्रसिद्ध गायिका मैथिली ठाकुर, एक ऐसे परिवार की बेटी हैं जिसने 1995 में लालू प्रसाद यादव के सत्ता में आने पर बिहार छोड़ दिया था. बिहार में हो रहे बदलाव को देखकर वह बिहार लौटना चाहती हैं. आज गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय और मैंने उनसे बिहार के आम आदमी की उम्मीदों पर खरा उतरने और बिहार के विकास में योगदान देने का आग्रह किया. बिहार की बेटी मैथिली ठाकुर को शुभकामनाएँ!”

मैथिली ठाकुर कौन हैं?

मैथिली ठाकुर एक प्रसिद्ध गायिका हैं जो मुख्यतः शास्त्रीय संगीत, लोकगीतों, भजनों और मैथिली-भोजपुरी गीतों के लिए जानी जाती हैं. 25 जुलाई 2000 को इनका जन्म  बिहार के मधुबनी जिले के बेनीपट्टी में हुआ था. मैथिली के पिता रमेश ठाकुर एक संगीत शिक्षक हैं और उनकी माँ भारती ठाकुर एक गृहिणी हैं.

मैथिली बचपन से ही संगीत के प्रति समर्पित रही हैं और उनके दो छोटे भाई, ऋषभ और आयछी भी उनके साथ परफॉर्म करते हैं. मैथिली कई टेलीविजन कार्यक्रमों में भी दिखाई दी हैं, जिनमें ज़ी टीवी का “लिटिल चैंप्स” और 2017 में “राइजिंग स्टार” शामिल हैं. सोशल मीडिया पर भी उनके काफी प्रशंसक हैं.

मैथिली अपनी विनम्र और सरल गायकी के लिए जानी जाती हैं। वह पारंपरिक गीत गाती हैं, लेकिन बॉलीवुड से दूरी बनाए रखती हैं. उन्हें 2021 में संगीत नाटक अकादमी के उस्ताद बिस्मिल्लाह खान युवा पुरस्कार, लोकमत सुर ज्योत्सना राष्ट्रीय संगीत पुरस्कार और 2024 में पीएम नरेंद्र मोदी से राष्ट्रीय रचनाकार पुरस्कार सहित कई सम्मानों से सम्मानित किया गया है. अगर वह चुनाव लड़ती हैं, तो वह पार्टी के लिए फायदेमंद साबित हो सकती हैं.

Advertisement