IANS-MATRIZE Bihar Opinion Poll 2025: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही आईएएनएस-मैटराइज का ओपिनियन पोल भी आ गया है. सर्वे में बिहार में एऩडीए की सरकार बनने का अनुमान लगाया गया है. इसके अलावा सर्वे में लोगों से एनडीए के नेतृत्व वाली नीतीश कुमार सरकार के कामकाज पर भी राय ली गई. सर्वे में 42 प्रतिशत जनता ने नीतीश कुमार के कामकाज पर बहुत संतुष्टि जताई है.
वहीं, 31 प्रतिशत लोग उनके काम से संतुष्ट नजर आ रहे हैं, जबकि 23 प्रतिशत लोगों उनके काम से खुश नहीं दिख रहे और असंतुष्ट नजर आ रहे हैं है. 4 प्रतिशत लोगों ने इस पर कोई राय नहीं दी है. इसके अलावा आईएएनएस-मैटराइज सर्वे में प्रदेश की जनता ने लालू राज से नीतीश शासन को कानून व्यवस्था के मामले में बेहतरीन माना है.
लालू यादव-नीतीश कुमार में लोगों ने किसके शासन को अच्छा माना?
72 प्रतिशत जनता ने सर्वे में माना कि नीतीश कुमार की सरकार में बिहार की कानून व्यवस्था शानदार रही है, जबकि लालू यादव की सरकार के समय की कानून व्यवस्था को 10 प्रतिशत लोगों ने अच्छा माना है. साथ ही आईएएनएस-मैटराइज के सर्वे में जनता से पूछा गया कि बिहार में कौन सी पार्टी अच्छा शासन दे सकती है. इसके जवाब में सर्वे में शामिल 35 प्रतिशत लोगों ने बीजेपी से बेहतर शासन की उम्मीद जताई, वहीं जेडीयू को 18 प्रतिशत, आरजेडी को 13 प्रतिशत, और कांग्रेस को 2 प्रतिशत लोगों ने माना कि वह अच्छा शासन दे सकती है.
क्या चुनाव पर पीएम नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता का पड़ेगा असर?
यही नहीं आईएएनएस-मैटराइज सर्वे में प्रदेश की जनता से पूछा गया कि बिहार विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता का कितना असर पड़ेगा, जिसमें 57 प्रतिशत जनता ने सर्वे में माना कि पीएम मोदी की लोकप्रियता का इस चुनाव पर बहुत असर पड़ेगा. सर्वे के आंकड़े के अनुसार, 8 प्रतिशत लोगों ने माना कि पीएम मोदी की लोकप्रियता का राज्य के चुनाव में थोड़ा बहुत असर पड़ेगा, जबकि 21 प्रतिशत लोगों ने माना कि चुनाव में पीएम मोदी की लोकप्रियता का जादू नहीं चलेगा.
125 यूनिट बिजली फ्री देने का चुनाव में मिलेगा लाभ?
इसके साथ ही आईएएनएस-मैटराइज के सर्वे में बिहार की जनता से पूछा गया कि नीतीश सरकार के 125 यूनिट बिजली फ्री देने का चुनाव पर कितना असर पड़ेगा? सर्वे में 61 प्रतिशत लोगों ने माना कि नीतीश सरकार की इस फ्री बिजली योजना का चुनाव में उनको बहुत लाभ मिलेगा. वहीं, 9 प्रतिशत लोगों ने माना कि कुछ हद तक इसका लाभ बिहार की नीतीश सरकार को चुनाव में होगा.
साथ ही 21 प्रतिशत ने कहा कि इससे नीतीश कुमार की पार्टी को चुनाव में कोई लाभ नहीं मिलेगा. आईएएनएस-मैटराइज के सर्वे में महिला रोजगार योजना के तहत महिलाओं को 10 हजार रुपये की पहली किश्त मिलने से क्या आर्थिक स्थिति पर कोई सकरात्मक प्रभाव पड़ा है, यह सवाल पूछा गया, इसके जवाब में सर्वे में 52 प्रतिशत लोगों ने कहा कि ‘हां’ इस योजना का सकारात्मक प्रभाव पड़ा है. 10 प्रतिशत लोगों ने माना कि राज्य के चुनाव में इसका थोड़ा असर होगा. वहीं, 19 प्रतिशत लोगों ने कहा कि इसका कोई खास प्रभाव नहीं होने वाला है.
(Disclaimer: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर IANS-MATRIZE ने ओपिनियन पोल किया है. इसके लिए बिहार की सभी 243 सीटों पर 46 हजार 862 लोगों से बात की गई. ये सर्वे 18 सितंबर से 5 अक्टूबर के बीच किया गया. ओपिनियन पोल के नतीजों में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 प्रतिशत है. ये ओपिनियन पोल इंडिया न्यूज ने नहीं किया है.)