MATRIZE-IANS Bihar Election Opinion Poll: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का सोमवार को ऐलान कर दिया गया है. चुनाव आयोग ने बताया कि बिहार की 243 सीटों पर दो चरणों में वोटिंग कराई जाएगी. पहले चरण में 121 सीटों पर 6 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. वहीं दूसरे चरण में 122 सीटों के लिए 11 नवंबर को वोट डाले जाएंगे, जबकि बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.
चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ आईएएनएस-मैटराइज सर्वे के आंकड़े भी सामने आए हैं. इस सर्वे में बिहार की जनता से किस पार्टी को कितनी सीटें मिलेंगी, इसके आंकड़े जारी किए गए हैं. आईएएनएस-मैटराइज के सर्वे में बिहार में एक बार फिर से एनडीए की जीत का अनुमान लगाया गया है.
महागठबंधन के लिए ओपिनियन पोल में झटका
वहीं महागठबंधन को एक बार फिर हार का सामना करना पड़ सकता है. आईएएनएस-मैटराइज सर्वे में बिहार में एनडीए में जेडीयू और बीजेपी और महागठबंधन में आरजेडी और कांग्रेस बड़े दल हैं.
ओपिनियन पोल के मुताबिक इस बार के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 80-85 सीटें मिल सकती हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 74 सीटों पर जीत हासिल की थी.
जेडीयू को मिल सकती हैं इतनी सीटें
नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू को 60-65 सीटें मिल सकती हैं. 2020 के विधानसभा चुनाव में जेडीयू को 43 सीटें मिली थीं. आरजेडी की बात करें तो ओपिनियन पोल का आंकड़ा 60-65 तक जा रहा है. पिछले विधानसभा चुनाव में आरजेडी ने 75 सीटों पर जीत हासिल की थी.
ओपिनियन पोल में कांग्रेस के खाते में इस बार 7-10 से सीटें जा सकती हैं. पिछली बार कांग्रेस ने 19 विधानसभा सीटों पर जीत हासिल की थी.
इस तरह चुनाव में एनडीए को 243 सीटों में 150-160 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है, वहीं इंडिया गठबंधन को 70 से 85 सीटें मिलने का अनुमान नजर आ रहा है.
(Disclaimer: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर IANS-MATRIZE ने ओपिनियन पोल किया है. इसके लिए बिहार की सभी 243 सीटों पर 46 हजार 862 लोगों से बात की गई. ये सर्वे 18 सितंबर से 5 अक्टूबर के बीच किया गया. ओपिनियन पोल के नतीजों में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 प्रतिशत है. ये ओपिनियन पोल इंडिया न्यूज ने नहीं किया है.)