Anusha Dandekar Situationship Video: अनुषा दांडेकर (Anusha Dandekar) एक बार फिर चर्चाओं में आ गई हैं. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सिचुएशनशिप ( Situationship ) को लेकर अपनी बात कहती नजर आ रही हैं. इसी कारण यह लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.
अनुषा ने बताया सिचुएशनशिप का मतलब
लोगों के मुताबिक, अनुषा ने मान लिया है कि उन्होंने अपने एक्स बॉयफ्रेंड करण कुंद्रा (Karan Kundra) का निजी फायदे के लिए खूब इस्तेमाल किया है. लोग अब उनके रिश्ते को लेकर खूब सवाल उठा रहे हैं. दरअसल हाल ही में अनुषा ने अपने पॉडकास्ट में सिचुएशनशिप पर बात की. उन्होंने कहा कि – मेरे लिए यह एक प्लेसहोल्डर की तरह है. जब कोई बेहतर इंसान नहीं मिलता, तब तक आप साथ रहते हैं. आप अपनी जिंदगी की खाली जगह को टेंप्रेरी पर्सन से भर देते हैं. फिर वो शादी के लिए हो या घुमने-फिरने, बर्थडे मनाने और सेक्स के लिए हो.
she was never in love 😭😭😭
used guys for sex, birthday, travels and then moved to next. pic.twitter.com/99QeN1FYnA— sky (@shiptothesky) October 4, 2025
लोगों ने जाहिर की नाराजगी
उन्होंने आगे कहा कि- मुझे कभी भी प्यार नहीं हुआ. आप किसी बेहतर इंसान की तलाश कर रहे हैं. आप खुद को समझाते हैं कि यह बस सिचुएशनशिप है. फिर जैसे ही बेहतर इंसान आता है आप पुराना रिश्ता छोड़ नया रिश्ता अपना लेते हो. मेरे लिए सिचुएशनशिप का यही मतलब है. उनके इस बयान से सोशल मीडिया पर नाराजगी फैलने लगी है. लोग अनुषा की अलोचना कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि उन्होंने करण कुंद्रा के साथ भी यही किया है.