Home > बिहार > ‘राहुल गांधी बन चुके हैं बहुत मैच्योर’, शत्रुघ्न सिन्हा ने PM मोदी के किस भाषण की दिलाई याद? BJP पर खूब बरसे

‘राहुल गांधी बन चुके हैं बहुत मैच्योर’, शत्रुघ्न सिन्हा ने PM मोदी के किस भाषण की दिलाई याद? BJP पर खूब बरसे

Bihar Assembly Election 2025: दिग्गज अभिनेता और टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पुराने बयान का हवाला देते हुए कहा कि पीएम ने खुद कहा था कि पहले हिंदुस्तान में पैदा होना शर्म की बात थी.

By: hasnain alam | Published: October 5, 2025 8:34:29 PM IST



Bihar Election 2025: दिग्गज अभिनेता और तृणमूल कांग्रेस के सांसद और शत्रुघ्न सिन्हा ने रविवार को लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के विदेशी दौरे और बयानों पर खुलकर समर्थन जताया है. पटना में  शत्रुघ्न सिन्हा ने राहुल गांधी को ‘परिपक्व और काबिल नेता’ करार देते हुए कहा कि उनकी आलोचना करने वाले पहले अपना दामन साफ करें. साथ ही, बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से जुड़े वोटर लिस्ट विवाद पर उन्होंने कहा कि वोट चोरी की कोशिश करने वालों को अब 100 बार सोचना पड़ेगा.

राहुल गांधी की हालिया कोलंबिया यात्रा और इस दौरान लोकतंत्र प्रणाली पर दिए बयान को लेकर बीजेपी जमकर आलोचना कर रही है. हालांकि टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने इसका पुरजोर बचाव किया. उन्होंने कहा, राहुल गांधी बहुत ही परिपक्व नेता बन चुके हैं. वे नेशनल आइकॉन हैं, बहुत काबिल हैं. शक्ति के मामले में ब्लैक बेल्ट हैं, लेकिन उनकी वाणी बहुत दुरुस्त होती है. जो लोग इनके बारे में बोल रहे हैं, पहले अपना दामन देख लें कि विदेश में जाकर उन्होंने क्या-क्या कहा.

चुनाव आयोग का फैसला बहुत जल्दी आ गया- शत्रुघ्न सिन्हा

शत्रुघ्न सिन्हा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पुराने बयान का हवाला देते हुए कहा कि पीएम ने खुद कहा था कि पहले हिंदुस्तान में पैदा होना शर्म की बात थी. शत्रुघ्न सिन्हा ने बिहार विधानसभा चुनाव से पहले वोटर लिस्ट से नाम काटने के विवाद पर कहा, -चुनाव में नाम काटने की बात में कुछ तथ्य जरूर दिखता है. हम 7 तारीख को सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन कटे नामों पर सवाल खड़े होते हैं. चुनाव आयोग का फैसला बहुत जल्दी आ गया.’

उन्होंने तेजस्वी यादव के आरोप का समर्थन करते हुए कहा- ‘उन्हें ही नहीं, बहुत लोगों को लगता है. इस बार लोग चुनाव आयोग को खुली आंखों से देख रहे हैं, शायद वोट चोरी करने से पहले 100 बार सोचना पड़ेगा.’ सिन्हा ने केंद्र सरकार पर एसआईआर को साजिश बताते हुए कहा कि ममता बनर्जी और तेजस्वी जैसे लोकप्रिय नेताओं की वजह से विपक्ष मजबूत है.

एसआईआर को लेकर जारी है विवाद

बता दें कि बिहार में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले वोटर लिस्ट के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर विवाद चरम पर है. विपक्ष का आरोप है कि गरीब, दलित, पिछड़े और अल्पसंख्यकों के नाम बड़े पैमाने पर काटे जा रहे हैं, जो वोट चोरी की साजिश है. तेजस्वी यादव ने इसे ‘वोटबंदी’ करार देते हुए चुनाव आयोग को ‘गोदी आयोग’ कहा है. राजद नेता ने दावा किया कि बीजेपी-नीतीश गठबंधन जनमत को कमजोर करने की कोशिश कर रहा है.

Advertisement