Bigg Boss 19 EX Awez Darbar: आवेज दरबार (Awez Darbar) की एक्स गर्लफ्रेंड शुभी जोशी (Shubhi Joshi) पॉडकास्ट की एक क्लिप के वायरल होने के बाद सुर्खियों में आईं. इस पोडकास्ट में उन्होंने आवेज पर धोखा देने के आरोप लगाए थे. शुभी स्प्लिट्सविला 15 (Splitsvilla 15) की प्रतियोगी रह चुकी हैं. पोडकास्ट के बाद अब उन्होंने एक बार फिर बयान जारी किया है. उन्होंने पोस्ट कर बताया कि अपनी कहानी बताने के लिए उन्हें ट्रोलिंग, दुर्व्यवहार और मौत की धमकियां मिल रही हैं. जिससे उनके मानसिक स्वास्थ्य पर भारी असर पड़ा है.
शुभी को मिल रही जान से मारने की धमकी
शुभी ने सोशल मीडिया पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा कि- अब उन्हें रात में नींद नहीं आ रही है. बेचैनी और मानसिक दबाव ने उन्हें मुश्किल में डाल दिया है. शुभी ने बताया कि पिछले कुछ दिन उनके जीवन के सबसे कठिन दिन रहे हैं. उन्होंने लिखा कि- मैं भी इंसान हूं. मेरी भी भावनाएं, परिवार और सीमाएं हैं. पोडकास्ट के बारे में बात करते हुए उन्होंने आगे लिखा कि- मैंने अपनी बात पूरी इमानदारी के साथ रखी. किसी की कोई बुराई नहीं की है. लेकिन लोग मुझे जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. मुझे इस बात की चिंता थी कि यह फैसले का रिजल्ट क्या होगा. लेकिन मैंने सच बताने का फैसला किया.
शुभी ने लोगों को दिया मुंहतोड़ जवाब
अंत में, उन्होंने उन लोगों को जवाब दिया जो सोचते हैं कि उन्होंने बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) में आने के लिए आवाज़ उठाई थी. उन्होंने लिखा, “जो लोग सोच रहे हैं कि मैंने यह सब एक अवसर का लाभ उठाने के लिए किया, उन्हें बता दूँ कि इस मामले को बढ़ा-चढ़ाकर बताने के बजाय, मैंने ही इस अवसर को बंद कर दिया. मैं हमेशा ‘किसी की पूर्व’ कहलाने के बजाय अपनी अलग पहचान चुनूंगी. अगर इससे परिवारों को ठेस पहुंची है, तो मैं पूरी तरह से माफी मांगती हूं, लेकिन पूरे सम्मान के साथ कहूं तो मेरा ऐसा कोई इरादा नहीं था. लेकिन मैं किसी और के वर्तमान की रक्षा के लिए खुद को हमेशा के लिए गलत नहीं बता सकती.”