Home > एस्ट्रो > Mercury Transit 2025 in Libra: आज बुध का गोचर तुला राशि में हो रहा है, अब चालू होगा 3 राशियों का गोल्डन टाइम!

Mercury Transit 2025 in Libra: आज बुध का गोचर तुला राशि में हो रहा है, अब चालू होगा 3 राशियों का गोल्डन टाइम!

Budh Gochar Today 3 October 2025: आज 3 अक्टूबर के दिन बुध, तुला राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं, वहीं तुला राशि में मंगल पहले से मौजूद है, ऐसे में आज हो रहा यह गोचर बहुत शुभ है. इस गोचर का असर सभी 12 राशियों (मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन) पर पड़ने वाला हैं. चलिए जानते हैं यहां

By: chhaya sharma | Last Updated: October 3, 2025 2:01:24 PM IST



Mercury Transit 2025 in Libra: आज 3 अक्टूबर के दिन बुध का गोचर तुला राशि में होने जा रहा है. ज्योतिष मान्यताओं के अनुसार बुध का यह गोचर बहुत शुभ है, क्योंकि आज 3 अक्टूबर के दिन जब बुध ने कन्या राशि में गोचर किया, तब मंगल वहां पहले से ही इस राशि मे मौजूद थे. ऐसे में तुला राशि में मंगल और बुध की युति बेहद शुभ है और आज हो रहे इस गोचर का असर सभी 12 राशियों (मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन) पर पड़ने वाला हैं. तो चलिए जानते हैं कि कौन सी राशियां है सबसे ज्यादा लाभ में 

बुध राशि परिवर्तन (Budh Rashi Parivartan 2025)

बुद्धि, संचार और व्यापार आदि के कारक बुध, जिन्हें ग्रहों के राजा भी कहा जाता है, वो आज 3 अक्टूबर के दिन सुबह 3 बजकर 36 मिनट पर शुक्र की राशि तुला में प्रवेश कर चुके हैं. इस राशि में बुध 24 अक्टूबर 2025 तक रहने वाले हैं, बुध ग्रह के शुक्र की राशि में रहने से कई राशियां फायदे में हैं. इस दौरान कुछ राशियों को करियर-कारोबार में धन लाभ और तरक्की होने की संभावना, वही इस दौरान कुछ राशि वाले लोग नए काम की शुरुआत भी कर सकते हैं. आइये जानते हैं बुध गोचर के दौरान किन राशियों का शुरू होने वाला है गोल्डन टाइम.

बुध का गोचर किन राशियों के लिए शुभ (Mercury Transit Rashifal 2025)

तुला राशि (Libra):  आज हो रहे बुध के गोचर से तुला राशि के लोगों को बेहद लाभ होने वाला है कई सकारात्मक बदलाव आपको अपने जीवन में देखने को मिलेंगे. रुके हुए कार्य इस दौरान पूरे होंगे. इसके अलावा व्यापारियों को मुनाफा होने का बड़ा शुभ योग भी बन रहा है. इसके अलावा कार्यक्षेत्र में वेतन या पद बढ़ने की भी पूरी संभावना है 

कन्या राशि (Virgo):  आज बुध के कन्या राशि में गोचर करने से कन्या राशि वालों को बेहद लाभ होने वाला है. तुला राशि में बुध आपके द्वितीय भाव में रहेंगे, जिससे आपका आर्थिक पक्ष मजबूत होगा और धन लाभ के योग भी इस दौरान बन रहे हैं. कोई नया काम भी आप शुरू कर सकते हैं. 

धनु राशि (Sagittarius):  आज हो रहे बुध के गोचर धनु राशि वालों के लिए भी अच्छा है  तुला राशि में बुध आपके एकादश भाव में है, ऐसे में आपको विभिन्न स्रोतों से लाभ दिलाएंगे. लंबे समय से अटके काम पूरे होगे. पारिवारिक और प्रेम संबंध मजबूत होंगे.  नौकरी और व्यापार कर रहे लोगों के लिए समय बेहद शुभ है.

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है. पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें. Inkhabar इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है.

Advertisement