Ramleela Vulgar Dance Video Viral: रामलीला…यानी प्रभु राम का जीवन और उनके विचारों को लोगों तक लीला यानी नाटक के जरिए लोगों तक पहुंचाना. लेकिन, इसी रामलीला में अगर अश्लीलता की हदें पार हो जाएं तो क्या होगा…जी हां, ऐसा ही कुछ एक रामलीला (Ramleela Dance) के मंच पर हुआ है, जहां रावण की गोद में बैठकर एक लड़की ने अश्लील डांस किया है. इस डांस का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. इतना ही नहीं, रामलीला में घिनौना डांस देख लोगों का गुस्सा भी बढ़ रहा है और वह तरह-तरह के रिएक्शन्स देते नजर आ रहे हैं.
दशहरे पर रामलीला में हुआ अश्लील डांस
दशहरे के त्योहार पर ऐसे तो सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल होते हैं, जिसमें मेले की झलक से लेकर रावण के जलने की झलक होती है. लेकिन, हाल में ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देख लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया है. दरअसल, वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की गुलाबी रंग का पहने बेहद ही बोल्ड अंदाज में नजर आ रही है. इसके बाद वह रावण की गोद में जाकर बैठ जाती है और तमन्ना भाटिया (Tamannah Bhatia Dance Video) के डांस नंबर आज की रात पर अतरंगी मूव्स दिखाती है. रामलीला के मंच पर इस तरह की हरकत देख किसी का भी पारा हाई हो सकता है.
रावण की गोद में बैठकर लड़की ने किया डांस
वायरल वीडियो (Viral Dance Video) सिर्फ यहीं नहीं खत्म होता है. लड़की का अश्लील डांस जारी रहता है और लोग भी उसकी बोल्ड अदाओं पर नोटों की बारिश करते नजर आ रहे हैं. रामलीला का इस तरह मजाक और उसके मंच पर घिनौना डांस देख लोगों ने वीडियो पोस्ट करने वाले अकाउंट के कमेंट सेक्शन में खरी-खोटी सुनाई. लोगों के गुस्से और बुरी-भली बातों को सुनकर वीडियो का कमेंट सेक्शन ऑफ कर दिया गया है. इस घटना ने लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम किया है.
बता दें, रामलीला के मंच से इस तरह के अश्लील डांस वीडियो (Vulgar Dance Video) पहली बार नहीं वायरल हुए हैं. बीते साल भी रामलीला के दौरान ऐसे कई वीडियो वायरल हुए थे, जिसमें डांसर अश्लील गानों पर नाचती नजर आई थीं.