Home > टेक - ऑटो > Samsung Galaxy Ring बनी मुसीबत: फ्लाइट से उतारे गए यात्री, अस्पताल में पहुंचा मामला

Samsung Galaxy Ring बनी मुसीबत: फ्लाइट से उतारे गए यात्री, अस्पताल में पहुंचा मामला

रिपोर्ट के मुताबिक, रिंग की बैटरी फूल गई और यूजर की उंगली में फंस गई. हालत इतनी बिगड़ गई कि एयरपोर्ट अधिकारियों ने उन्हें फ्लाइट पर चढ़ने से मना कर दिया और उन्हें अस्पताल जाना पड़ा.

By: Renu chouhan | Published: October 1, 2025 10:44:01 AM IST



टेक्नोलॉजी से जुड़ी दुनिया में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. Samsung Galaxy Ring का इस्तेमाल कर रहे एक यूजर को अचानक बेहद खराब अनुभव झेलना पड़ा. रिपोर्ट के मुताबिक, रिंग की बैटरी फूल गई और यूजर की उंगली में फंस गई. हालत इतनी बिगड़ गई कि एयरपोर्ट अधिकारियों ने उन्हें फ्लाइट पर चढ़ने से मना कर दिया और उन्हें अस्पताल जाना पड़ा.

कैसे हुआ हादसा?
यूजर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर बताया कि उनकी Galaxy Ring दिन के समय अचानक सूजने लगी. बैटरी इनवर्ड (अंदर की तरफ) फूल गई क्योंकि टाइटेनियम बॉडी होने के कारण बाहर की तरफ फैलने की जगह नहीं मिली. इस वजह से रिंग उंगली में फंस गई और दर्द देने लगी.

Samsung Galaxy Ring बनी मुसीबत: फ्लाइट से उतारे गए यात्री, अस्पताल में पहुंचा मामला

फ्लाइट पर क्यों नहीं चढ़ने दिया गया?
जैसे ही यूजर फ्लाइट में बोर्ड करने वाले थे, अधिकारियों ने उन्हें रोक दिया. कारण था कि रिंग की लिथियम-आयन बैटरी फूल चुकी थी और यह किसी भी वक्त खतरा बन सकती थी. सिक्योरिटी गाइडलाइन्स के तहत, एयरपोर्ट स्टाफ ने उन्हें फ्लाइट पर चढ़ने नहीं दिया.

अस्पताल में हटानी पड़ी रिंग
यूजर को मजबूरन अस्पताल जाना पड़ा, जहां डॉक्टरों ने आपातकालीन स्थिति में रिंग हटाई. इसके बाद भी उनकी परेशानी खत्म नहीं हुई. उन्हें होटल में रुकना पड़ा और अगली फ्लाइट पकड़नी पड़ी. इस घटना के बाद उन्होंने कहा कि अब वे Galaxy Ring कभी इस्तेमाल नहीं करेंगे.

Samsung Galaxy Ring बनी मुसीबत: फ्लाइट से उतारे गए यात्री, अस्पताल में पहुंचा मामला

Samsung की प्रतिक्रिया
Samsung ने इस घटना पर बयान देते हुए कहा कि, “ग्राहकों की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है. हम इस यूजर से सीधे संपर्क में हैं ताकि ज्यादा जानकारी ली जा सके. ऐसे मामले बेहद दुर्लभ हैं. stuck रिंग निकालने के कुछ तरीके हैं जैसे साबुन-पानी का इस्तेमाल या हाथ को ठंडे पानी में डुबोना. अगर ये तरीके काम न करें तो हमारी सपोर्ट वेबसाइट पर और जानकारी मौजूद है.”

बैटरी सूजने की वजह
अभी यह साफ नहीं है कि बैटरी क्यों फूली. आमतौर पर ऐसा अत्यधिक गर्मी (heat) या बैटरी पर प्रेशर पड़ने से होता है.

पुरानी यादें: Galaxy Note 7 विवाद
Samsung को बैटरी समस्या का सामना इससे पहले भी करना पड़ा था. Galaxy Note 7 स्मार्टफोन बैटरी फटने और आग पकड़ने के मामलों के लिए बदनाम हुआ था. हालात इतने बिगड़ गए थे कि कंपनी को पूरी तरह रीकॉल करना पड़ा. FAA (Federal Aviation Administration) ने Note 7 को सभी हवाई जहाजों पर बैन कर दिया था और यह बैन आज भी लागू है.

Advertisement