October Sagittarius Monthly Rashifal 2025: धनु राशि वालों को अक्टूबर माह सतर्कता और परिश्रम के साथ धैर्य रखने वाला होगा. दूसरों की मदद करते हुए किसी पर अंधविश्वास न करें, क्योंकि गुप्त शत्रु नुकसान पहुंचा सकते हैं. कार्यक्षमता पर भरोसा रखें और जिम्मेदारियों को स्वयं निभाएं, तभी सफलता निश्चित होगी. व्यापारियों को बड़े जोखिम से बचना होगा और सरकारी कार्य समय पर निपटाना लाभकारी रहेगा. युवा वर्ग विवाह और प्रेम में सोच-समझकर कदम उठाएं, वहीं ज्ञान और कोर्स के माध्यम से खुद को अपडेट करना इस बार फायदेमंद साबित होगा. परिवार में छोटे विवाद टालें, संतान का ध्यान रखें और स्वास्थ्य में, विशेषकर आंखों और स्किन पर सतर्क रहें. आइए ऐसे ही कुछ और बातों को विस्तार से जानते हैं.
सरलता का दूसरे लोग उठा सकते हैं फायदा
धनु राशि वाले इस माह दूसरों की मदद करें, लेकिन किसी से ठगे न जाएं, क्योंकि आपकी सरलता का दूसरे व्यक्ति फायदा उठा सकते हैं. गुप्त शत्रु आपको नुकसान पहुंचाने का भी प्रयास कर सकते हैं. अपनी कार्यक्षमता पर भरोसा रखना होगा, ऐसे में जो भी कार्य सौंपें जाए वह कार्य स्वयं ही करें, दूसरों पर अत्यधिक भरोसा ठीक नहीं है. अभी तक आपने जो भी दूसरों के लिए समर्पण भाव दिखाया है, इसका पूर्ण फल मिलने का समय आ गया है. खुद को अपडेट करने के लिए यदि आप पढ़ाई या कोई कोर्स कर सके तो बहुत अच्छा होगा.
लेटलतीफी की आदत में लाना होगा सुधार
ऑफिस में अधीनस्थों से तालमेल अच्छा रखें नहीं तो वह आपका विरोध कर सकते हैं. कर्मक्षेत्र से जुड़े लोगों को सजग रहते हुए, नियमों का कठोरता से पालन करना होगा यानी जो कार्य में ढिलाई रखते हैं या ऑफिस अक्सर लेट पहुंचते हैं, उनको माह के मध्य तक इसमें सुधार करना चाहिए. निःसंदेह अक्टूबर माह में आपको दूसरों से अधिक मेहनत और भाग दौड़ करनी पड़ सकती है. माह मध्य के बाद प्रमोशन मिलने की प्रबल संभावनाएं बन रही है.
व्यापारिक यात्राओं के हैं योग
कारोबार की बात करें तो स्टेशनरी से संबंधित व्यापार करने वालों को अच्छा मुनाफा प्राप्त होता दिखाई दे रहा है. कोई भी बड़ा जोखिम लेने से बचना चाहिए, 24 तारीख के बाद घाटा होनेकी आशंका है. व्यापारिक यात्राएं अधिक करनी पड़ेगी, यदि आने वाले दिनों के लिए आप इसे प्लान कर रहे हैं तो बहुत अच्छा रहेगा. कारोबारी के जो भी सरकारी कार्य अटके हुए है, उसे माह के अंत तक बन जाना चाहिए.
ग्रहों की कृपा दिला सकती है अच्छे रिश्ते
जो युवा विवाह के लिए रिश्ता ढूंढ रहे हैं उन्हें 18 तारीख तक अच्छे से प्रयास करना चाहिए, ग्रहों की कृपा अच्छे रिश्ते दिला सकती है. प्रेम संबंध में किसी तीसरे व्यक्ति को स्थान न दें. विद्यार्थी वर्ग को टेक्नोलॉजी के माध्यम से खुद को जोड़ना होगा, यानी जो लोग ऑनलाइन क्लास एवं कोर्स करना चाह रहे हैं उनके लिए माह उपयुक्त रहेगा.
संतान की सेहत को लेकर रहना होगा अलर्ट
पारिवारिक विवाद से इस माह बचकर रहना आपके लिए लाभकारी रहेगा. घर में यदि संतान छोटी है या कोई बच्चा है तो उसका ध्यान रखें. अपनों के प्रति मन में मनमुटाव न रखें, इस समय छोटी-छोटी बातें बड़े विवाद का रूप ले सकती हैं. जीवनसाथी पर जो भी भार बना हुआ था, वह अब कम होता हुआ नजर आ रहा है. आंखों के विकारों के प्रति अलर्ट रहना होगा, खासकर बाएं आंख से संबंधित दिक्कतें रहेंगी. स्किन रोगों के प्रति अलर्ट रहने की सलाह है. वाहन की गति पर नियंत्रण रखें, दुर्घटना होने की आशंका है. खानपान में ऐसे भोजन को शामिल करना चाहिए, जो फाइबर युक्त हो चिकना और महीन भोजन पेट में कब्ज की समस्या दे सकता है.