Lucky Ali on strict father Mehmood: बॉलीवुड के फेमस एक्टर महमूद (Mehmood) के बेटे लकी अली (Lucky Ali) ने फिल्मी जगत में अपना एक अलग रास्ता चुना. जहां पिता अपनी कॉमेडी फिल्मों के लिए जाने जाते थे, जिन्होंने अपने करियर में 300 से अधिक फिल्मों में कॉमेडी किरदार निभाए. वहीं लकी ने “ओ सनम” (O Sanam) जैसे भावुक फिल्म से अपनी पहचान बनाई.
काफी स्ट्रिक्ट थे महमूद साहब
हाल ही में इंडियन एक्सप्रेस संग एक इंटरव्यू में लकी अली से पूछा गया कि – क्या महमूद साहब घर में मजाकिया इंसान थे? इस पर लकी ने जवाब देते हुए कहा कि– वह काफी मजाकिया थे, लेकिन वह एख सख्त पिता भी थे. उन्होंने बताया कि– वह 21 साल से पहले कभी डेट के लिए बाहर नहीं गए थे. क्योंकि बाहर जाने का समय केवल 6 बजे से पहले का था. उसके बाद बाहर जाने की इजाजत नहीं थी.
गोविंदा के साथ रिश्तों पर फिर बोलीं पत्नी सुनीता, कहा-हम साथ नहीं रहते, वो गंदे लोगों में…
लकी अली को मिलते थे केवल 5 रुपये
लकी अली ने आगे बताया कि- मैं अक्सर जब उलझन में होता हूं, तो मुझे उनकी याद आती है. क्योंकि कोई भी सलाह हो या प्रोत्साहन में उनके पास ही जाता था. हमारे पास 27 कार थी, लेकिन मुझे एक भी चलाने की इजाजत नहीं थी. उन्होंने मुझे कभी बिगाड़ा नहीं. लकी ने पिता को याद करते हुए आगे कहा कि- वह उन्हें पांच रुपये देते थे, जिसके हिसाब मुझे शाम को देना होता था. जब तक वह लायक नहीं हुए, तब तक वह बस से यात्रा करते थे. इसके बाद ही उन्होंने मुझे पारिवारिक संपत्नि समेत घर की कई जिम्मेदारी सौंपी. अपने निधन से पहले महमूद ने लकी से अपने भाइयों की देखभाल करने के लिए कहा था. पिता ने उनसे कहा था कि- तुम अपने भाईयों के लिए जिम्मेदार होगे.