SeatSamikaran: आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में कुल 243 सीटों पर चुनाव होंगे. कुछ खास विधानसभा क्षेत्रों में से मुजफ्फरपुर विधानसभा क्षेत्र का नाम भी शुमार है. इस विधानसभा सीट की क्षेत्र निर्वाचन संख्या 94 है. बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में इस विधानसभा क्षेत्र से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के बिजेंद्र चौधरी ने तत्कालीन कैबिनेट मंत्री और भारतीय जनता पार्टी से विधायक सुरेश कुमार शर्मा को लगभग 6 हज़ार वोटों से हरा कर विधायक बनें. मुजफ्फरपुर निर्वाचन क्षेत्र संख्या 94 से कांग्रेस उम्मीदवार बिजेंद्र चौधरी को 81,871 वोटें मिलीं जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी और भाजपा प्रत्याशी सुरेश कुमार शर्मा को 75,545 वोटें मिली.
2015 के विधानसभा चुनाव
आपको बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव 2015 में बिजेंद्र चौधरी जदयू के टिकट पर चुनाव लड़े और भाजपा के सुरेश कुमार शर्मा से लगभग 28 हज़ार वोटों से हार गए. इस चुनाव में भाजपा प्रत्याशी सुरेश कुमार शर्मा को 95,594 वोट मिले जबकि निकटतम प्रतिद्वंदी रहे कांग्रेस के विजेंद्र चौधरी को 65,855 वोट मिले.
SeatSamikaran: वजीरगंज विधानसभा सीट जहां हर बार बदल जाता है विधायक
2015 और 2020 के विधानसभा चुनावों में अंतर
बिहार विधानसभा चुनाव 2015 में हार और जीत का अंतर लगभग 28 हजार वोट था जबकि 2020 में यह अंतर घट के 6 हजार वोट हो गया. 2015 में यह सीट भाजपा के खाते में गई जबकि 2020 में यहां से पुराने कांग्रेसी बिजेंद्र चौधरी ने जीत दर्ज की. भाजपा के सुरेश कुमार शर्मा ने लगभग 28 हज़ार वोटों के अंतर से जीत दर्ज की थी जबकि विजेंद्र चौधरी लगभग 6 हजार वोटों से ही जीत पाए थे.
हॉट सीट माना जाता है मुजफ्फरपुर
‘मुजफ्फरपुर’ बिहार विधानसभा चुनावों में एक हॉट सीट माना जाता रहा है और इसी विधानसभा क्षेत्र में बिहार विश्वविद्यालय भी है जिस कारण छात्र राजनीती से प्रेरित हो कर भी खूब निर्दलीय उम्मीदवारी होती है. 2020 के चुनावों में इस विधानसभा सीट पर प्रत्याशियों की संख्या लगभग 30 तक पहुंच गई थी. आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में यह देखना दिलचस्प होगा कि सीट बंटवारे में मुजफ्फरपुर निर्वाचन क्षेत्र संख्या 94 की सीट से कौन सा गठबंधन किस दल को यह सीट देता है और यहां से कौन जीत दर्ज करता है?