INDIA vs SRI LANKA ASIA CUP 2025 SUPER OVER: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में भारत और श्रीलंका के बीच सुपर-4 स्टेज का आखिरी मुकाबला खेला गया. रोमांच से भरपूर इस मैच को टीम इंडिया ने सुपरओवर में जीता. एशिया कप 2025 में हमें पहला सुपरओवर (Super Over)देखने को मिला. भारत ने इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 202 रन बनाए. इसके जवाब में श्रीलंका की तरफ से पथुम निसांका ने तूफानी शतक लगाया और भारतीय गेंदबाज़ों का पसीना छुड़ाया. पथुम निसांका की तूफानी पारी भी श्रीलंका को जीत नहीं दिला पाई. आखिरकार 20 ओवर में श्रीलंका की टीम ने भी 202 रन बनाए और मुकाबला टाई हो गया. मैच बराबरी पर खत्म हुआ तो हमें एशिया कप 2025 का पहला सुपर ओवर देखने को मिला. सुपरओवर में अर्शदीप सिंह ने भारत की तरफ से ओवर किया और बेहतरीन गेंदबाज़ी की. श्रीलंका की टीम सुपरओवर में 2 विकेट खोकर 2 ही रन बनाए और भारत को सुपरओवर में मैच जीतने के लिए मिला 3 रनों का लक्ष्य. इसके बाद इंडिया की तरफ से कप्तान सूर्यकुमार और शुभमन गिल बल्लेबाज़ी करने के लिए आए. सूर्या ने हसरंगा की पहली ही गेंद पर दमदार शॉट लगाया और 3 रन बटोरते हुए भारत को ये मैच जिता दिया. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम का विजय रथ बरकरार रहा. भारतीय टीम मौजूदा टूर्नामेंट में एकलौती ऐसी टीम है जिसने कोई भी मैच नहीं हारा है. चलिए आपको इस मुकाबले के पूरे रोमांच से रूबरू करवाते हैं.
कैसा रहा आखिरी ओवर का रोमांच?
इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 202 रन बनाए. श्रीलंका को जीत के लिए 203 रनों की जरुरत थी, लेकिन श्रीलंका ने 19 ओवर में 4 विकेट खोकर 191 रन बना लिए थे. तो ऐसे में श्रीलंका को जीत के आखिरी 6 गेंदों में 12 रनों की दरकार थी. भारत की तरफ से हर्षित राणा आखिरी ओवर फेंकने के लिए आए. श्रीलंका के लिए शतक जड़कर खेल रहे पथुम निसांका स्ट्राइक पर थे. तो चलिए अब आपको बताते हैं कि आखिर क्या हुआ आखिरी ओवर में-
मैच का आखिरी ओवर
पहली गेंद- हर्षित राणा के सामने निसांका- विकेट- 0
दूसरी गेंद- हर्षित राणा के सामने लियाएंगे- 2 रन
तीसरी गेंद- हर्षित राणा के सामने लियाएंगे- 1 रन
चौथी गेंद- हर्षित राणा के सामने शानका- 2 रन
पांचवीं गेद- हर्षित राणा के सामने शानका- 4 रन
छठी गेंद- हर्षित राणा के सामने शानका- 2 रन
इस तरह से श्रीलंका ने मैच के आखिरी ओवर में 12 रन बना लिए और मैच टाई हो गया. मैच टाई होने के बाद फैसला सुपर ओवर से होना था. तो ऐसे में श्रीलंका की टीम पहले बल्लेबाज़ी करने के लिए आई.
सुपर ओवर में कैसी रही श्रीलंका की पारी?
सुपर ओवर में श्रीलंका की तरफ से शानका और कुशल परेरा बल्लेबाज़ी के लिए आए. टीम इंडिया के लिए अर्शदीप सिंह ने सुपर ओवर में गेंदबाज़ी की. चलिए आपको बताते हैं कि कैसा रहा श्रीलंका के लिए सुपरओवर-
सुपर ओवर में श्रीलंका की बल्लेबाज़ी
पहली गेंद- कुशल परेरा आउट- 0
दूसरी गेंद- 1 रन
तीसरी गेंद- 0
चौथी गेंद- 1 रन- वाइड
चौथी गेंद- आउट की अपील- 0
पांचवीं गेंद- शानका आउट- 0
ये भी पढ़ें-India vs Sri Lanka: श्रीलंकाई खिलाड़ी ने लगाया ऐसा छक्का, मैदान के बाहर गाड़ी पर पड़ा डेंट
इसके बाद टीम इंडिया को मैच जीतने के लिए 6 गेंदों में 3 रनों की दरकार थी. भारत के लिए गिल और सूर्यकुमार यादव बल्लेबाज़ी के लिए आए. सू्र्यकुमार यादव ने पहली ही गेंद पर 3 रन लेकर मैच भारत को जिता दिया. इस तरीके से इस रोमांच से भरपूर मुकाबले का अंत हुआ.
ये भी पढ़ें- Abhishek Sharma vs Sri Lanka: अभिषेक शर्मा ने तूफानी फिफ्टी लगाई, Asia Cup 2025 में रिकॉर्ड्स की झड़ी लगाई