Congress Wayanad DCC Chief Resigns: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) वायनाड का दौरा करने पहुंचे थे. दौरे से वापस आने के कुछ ही दिनों बाद पार्टी के जिला अध्यक्ष ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. वायनाड का प्रतिनिधित्व संसद के निचले सदन में राहुल गांधी के बहन और सोनिया गांधी की बेटी प्रियंका गांधी करती हैं.
प्रियंका गांधी दौरे से वापस लौटने के बाद दिया इस्तीफा
केरल प्रदेश कांग्रेस समिति (केपीसीसी) के अध्यक्ष सनी जोसेफ (KPCC President Sunny Joseph)ने गुरूवार 25 सितंबर को इस बारे में मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि-वायनाड जिला कांग्रेस समिति (डीसीसी) के अध्यक्ष एन डी अप्पाचन ने स्वेच्छा से अपने पद से इस्तीफा सौंप दिया है. साथ ही कार्रवाई के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (एआईसीसी) को उनकी तरफ से पत्र भी सौंप दिया गया है.
विधायक अप्पाचन ने बताई इस्तीफे की वजह
हालांकि, पूर्व विधायक अप्पाचन ने इस बात की तरफ इशारा किया कि यह विवाद सौहार्दपूर्ण नहीं था. उन्होंने कहा कि- केपीसीसी अध्यक्ष को इस बारे में सबकुछ पता है. मुझे इस बारे में और कुछ नहीं कहना है. जो भी है उन्हें बोलने दीजिए. मैंने खुद ही इस्तीफा देने के बारे में उन्हें बताया था.
विवादों से घिरा रहा प्रियंका गांधी का दौरा
पार्टी के सुत्रों के मुताबिक, केरल में केपीसीसी और डीसीसी में फेरबदल काफी समय से नहीं किया गया था. क्योंकि नेता सूची पर सभी की सहमति नहीं बन पा रही थी. वायनाड डीसीसी अध्यक्ष को उन विवादों के कारण बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. दरअसल प्रियंका गांधी के दौरे के एक दिन बाद 12 सितंबर को, पूर्व डीसीसी कोषाध्यक्ष एन एम विजयन की बहू पद्मजा ने आत्महत्या का प्रयास किया था. बता दें कि विजयन और उनके बेटे जिजेश ने पिछले साल 2019 में पार्टी की एक सहकारी बैंक में नकदी घोटाले के चलते आत्महत्या कर ली थी.