हिंदी सिनेमा की दुनिया में बहुत से कलाकार ऐसे होते हैं, जिन्हें पुराने सितारों से सीखने का अवसर मिलता है. इनमें से कुछ दिग्गज सितारे नए कलाकारों को करियर बनाने के अहम सुझाव भी देते हैं. ऐसी ही एक कहानी है एक्ट्रेस अमृता राव की, जिन्होंने बॉलीवुड में अपने एक्टिंग से एक खास जगह बनाई है. साल 2004 में फिल्म ‘मैं हूं ना’ से डेब्यू करने वाली अमृता ने शाहरुख खान और सुष्मिता सेन जैसे बड़े सितारों के साथ काम किया और उनसे जीवनभर सीख हासिल की.
अमृता राव हाल ही में रणवीर अल्लाहबदिया के पॉडकास्ट ‘द रणवीर शो’ में अपनी फिल्मों और करियर के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि किस तरह शाहरुख खान ने उन्हें फिल्में चुनने का एक मंत्र दिया, जिसे उन्होंने आज तक अपनाया है. ‘मैं हूं ना’ की शूटिंग के दौरान जब शाहरुख खान दूसरी फिल्म की शूटिंग में व्यस्त थे, तब भी उन्होंने अमृता की मां से मिलने का समय निकाला और अमृता की तारीफ की. शाहरुख ने कहा था, “200 फिल्में आएंगी, लेकिन हमें सिर्फ दो फिल्में करनी हैं, जिनका लोग बेसब्री से इंतजार करें.” ये सलाह अमृता के लिए फिल्में चुनने का एक मापदंड बन गई और इसी कारण वे अपने रोल्स के प्रति बहुत सेलेक्टिव रहीं.
सेट पर शाहरुख का खास अंदाज
अमृता ने ये भी बताया कि शाहरुख खान सेट पर हमेशा सभी का ख्याल रखते थे, खासकर नए कलाकारों की नर्वसनेस को दूर करने में. उनका मानना था कि हर काम का पहला प्रयास सबसे बेहतरीन होना चाहिए, इसलिए वे हमेशा कहते थे कि दूसरे टेक की जरूरत ही न पड़े. इस तरह का फोकस सेट के माहौल को सकारात्मक बनाता था और नए कलाकारों के कांफिडेंस को बढ़ाता था.
अमृता और शाहरुख की फिल्मी दुनिया
वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान ने हाल ही में 2023 में ब्लॉकबस्टर फिल्में ‘पठान’, ‘जवान’ और ‘डंकी’ दी हैं, जिनमें उनकी अदाकारी को खूब सराहा गया. उन्हें ‘जवान’ के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से भी नवाजा गया. फिलहाल वे सिद्धार्थ आनंद की फिल्म ‘किंग’ की शूटिंग कर रहे हैं, जिसमें उनकी बेटी सुहाना खान और अभिषेक बच्चन भी हैं. वहीं, अमृता राव ने हाल ही में ‘जॉली एलएलबी 3’ में अक्षय कुमार और अरशद वारसी के साथ काम किया. हालांकि, शाहरुख और शाहिद कपूर जैसे बड़े सितारों के साथ काम करने के बाद भी अमृता का करियर उतनी तेजी से आगे नहीं बढ़ पाया.
अमृता राव की कहानी हमें सिखाती है कि सही सलाह और समझदारी से फिल्में चुनना कितना अहम होता है. शाहरुख खान की दी हुई सीख ने उन्हें बॉलीवुड में अलग पहचान दिलाई, जो आज भी उनके फैसलों की नींव बनी हुई है.