Home > टेक - ऑटो > Oppo Find X9 Series जल्द होगा लॉन्च: नया MediaTek Dimensity 9500 चिपसेट देगा जबरदस्त परफॉर्मेंस

Oppo Find X9 Series जल्द होगा लॉन्च: नया MediaTek Dimensity 9500 चिपसेट देगा जबरदस्त परफॉर्मेंस

Oppo ने Find X9 सीरीज के साथ Trinity Engine भी पेश किया है. यह Android के पहले Unified Computing Power Model का इस्तेमाल करता है, जो पावर कंजम्प्शन का 90% से अधिक सटीक अनुमान लगाता है.

By: Renu chouhan | Published: September 23, 2025 8:59:27 AM IST



Oppo ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि की है कि उसका अगला फ्लैगशिप स्मार्टफोन, Find X9 सीरीज, जल्द ही ग्लोबल लॉन्च इवेंट में पेश किया जाएगा. इस सीरीज की सबसे बड़ी खासियत नया MediaTek Dimensity 9500 चिपसेट है, जो प्रदर्शन और एफिशिएंसी में बड़ी छलांग लगाने का वादा करता है. Dimensity 9500 को तीसरी पीढ़ी के All-Big-Core आर्किटेक्चर पर बनाया गया है. इसमें एक Ultra-Core है जो 4.21GHz की गति से चलता है, तीन प्रीमियम कोर और चार परफॉर्मेंस कोर शामिल हैं. MediaTek के अनुसार, यह सेटअप सिंगल-कोर प्रदर्शन में 32% और मल्टी-कोर प्रदर्शन में 17% तेजी लाता है. इसके साथ ही यह 55% तक पावर खपत कम करता है, जिसका मतलब है तेज प्रदर्शन के साथ लंबी बैटरी लाइफ.

ग्राफिक्स और गेमिंग अनुभव
ग्राफिक्स के लिए Dimensity 9500 में Arm G1-Ultra GPU है, जो कंसोल-लेवल विजुअल्स और एडवांस्ड रे-ट्रेसिंग सपोर्ट करता है. Oppo ने Find X9 सीरीज में कस्टम कूलिंग सिस्टम भी दिया है ताकि भारी गेमिंग के दौरान भी फोन स्टेबल और हाई-फ्रेम-रेट बनाए रखे.

Trinity Engine और स्मार्ट एनर्जी मैनेजमेंट
Oppo ने Find X9 सीरीज के साथ Trinity Engine भी पेश किया है. यह Android के पहले Unified Computing Power Model का इस्तेमाल करता है, जो पावर कंजम्प्शन का 90% से अधिक सटीक अनुमान लगाता है. सरल भाषा में कहें, तो यह CPU, GPU और मेमोरी का इस्तेमाल स्मार्ट तरीके से बैलेंस करता है. इससे गेमिंग, फोटो शूटिंग या ब्राउजिंग के दौरान ऊर्जा की बचत होती है और परफॉर्मेंस स्थिर रहती है.

फ्लैगशिप अनुभव और उम्मीदें
Oppo और MediaTek का उद्देश्य Find X9 सीरीज के जरिए पावरफुल, एफिशिएंट और फ्यूचर-रेडी फ्लैगशिप स्मार्टफोन पेश करना है. यह सीरीज उपयोगकर्ताओं को हाई-परफॉर्मेंस, लंबी बैटरी लाइफ और बेहतरीन गेमिंग अनुभव प्रदान करेगी.

लॉन्च और उपलब्धता
अधिक जानकारी, जैसे कि आधिकारिक लॉन्च डेट और क्षेत्रीय उपलब्धता, जल्द ही ग्लोबल इवेंट में साझा की जाएगी. तकनीकी विशेषज्ञ मानते हैं कि Oppo का यह नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन 2025 के प्रीमियम स्मार्टफोन मार्केट में नया ट्रेंड सेट कर सकता है.

Advertisement