Home > व्यापार > PhonePe को मिला RBI से फुल लाइसेंस, डिजिटल पेमेंट में हुई बड़ी उपलब्धि

PhonePe को मिला RBI से फुल लाइसेंस, डिजिटल पेमेंट में हुई बड़ी उपलब्धि

भारत के डिजिटल पेमेंट सेक्टर में हुआ बड़ा बदलाव, PhonePe को RBI से पेमेंट एग्रीगेटर के रूप में काम करने का मिला फुल लाइसेंस.

By: DARSHNA DEEP | Published: September 20, 2025 4:43:01 PM IST



PhonePe And RBI: भारत के डिजिटल पेमेंट सेक्टर में एक महत्वपूर्ण विकास देखने को मिला है. जहां, फिनटेक कंपनी PhonePe को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) से पेमेंट एग्रीगेटर के रूप में काम करने का फुल लाइसेंस मिल गया है. यह लाइसेंस PhonePe के लिए एक बड़ी उपलब्धि है, जो कंपनी को 

PhonePe को मिला था प्रिंसिपल अप्रूवल

लगभग दो साल पहले PhonePe को प्रिंसिपल अप्रूवल मिला था, जिसके बाद कंपनी लगातार RBI की सभी जरूरी शर्तों को पूरा करने में जुटी हुई है. इस फुल लाइसेंस के तहत PhonePe अब और भी अधिक सुरक्षित और भरोसेमंद पेमेंट सेवाएं प्रदान कर सकेगा. 

PhonePe का लेन-देन का रिकॉर्ड

PhonePe के पास इस समय एक काफी विशाल नेटवर्क है, जिसमें 650 मिलियन से अधिक रजिस्टर्ड उपयोगकर्ता (Registered User) शामिल हैं. इसके साथ ही, कंपनी का नेटवर्क 45 मिलियन (4.5 करोड़) से अधिक व्यापारियों तक फैला हुआ है, जिसमें छोटे-बड़े सभी प्रकार के व्यवसाय शामिल हैं. इतना ही नहीं यह विशाल नेटवर्क कंपनी के दैनिक लेन-देन में भी दिखाई देता है। PhonePe प्रतिदिन लगभग 36 करोड़ से ज्यादा लेन-देन को सफलतापूर्वक प्रोसेस करता है. 

PhonePe लाइसेंस क्यों है महत्व 

PhonePe के लिए यह लाइसेंस सिर्फ एक औपचारिकता (Formality)नहीं है, बल्कि भरोसे की मुहर है. यह कंपनी को अधिक संस्थागत ग्राहकों 
(Institutional Clients) को जोड़ने में काफी मदद करेगा.

PhonePe के साथ-साथ, इस साल Pine Labs Online, Easebuzz, BharatPe, और PayU जैसी कई अन्य कंपनियों को भी RBI से पेमेंट एग्रीगेटर का लाइसेंस मिला है. यह कदम भारतीय डिजिटल पेमेंट उद्योग को और अधिक मजबूत करेगा. यह तमाम कंपनियां भारत के  इकोसिस्टम को डिजिटल बनाने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने में काफी कारगर साबित होंगी.

Advertisement