Home > लाइफस्टाइल > Hot blouse designs 2025: फेस्टिव मूड में हॉटनेस चाहिए? ये बैक-नेक ब्लाउज डिजाइन्स करेंगे कमाल

Hot blouse designs 2025: फेस्टिव मूड में हॉटनेस चाहिए? ये बैक-नेक ब्लाउज डिजाइन्स करेंगे कमाल

साड़ी तभी पूरी लगती है जब उसका ब्लाउज सही तरीके से डिजाइन किया गया हो. अगर आप अपनी साड़ी लुक को और खास बनाना चाहती हैं तो इन यूनिक बैक-नेक ब्लाउज डिजाइनों को जरूर ट्राई करें. यह न सिर्फ आपके आत्मविश्वास को बढ़ाएंगे बल्कि आपको भीड़ में अलग पहचान देंगे.

By: Komal Singh | Published: September 20, 2025 12:14:49 PM IST



इंडिया में साड़ी की बात की जाए तो इसकी एक अलग ही खासियत है लेकिन साड़ी की असली शान ब्लाउज से ही पूरी होती है. खासतौर पर ब्लाउज का बैक-नेक डिजाइन महिलाओं की पर्सनैलिटी और स्टाइल को और भी निखार देता है. आजकल ऐसे कई यूनिक और ट्रेंडी डिज़ाइन मार्केट में मौजूद हैं, जिन्हें पहनकर आप भीड़ से अलग दिख सकती हैं. अगर आप शादी, पार्टी या किसी खास मौके के लिए ब्लाउज़ सिलवाने का सोच रही हैं, तो इन नए डिजाइनों को जरूर अपनाएं.

डीप वी-नेक डिजाइन

यह डिजाइन बोल्ड और एलिगेंट लुक देता है. डीप वी कट बैक पर स्ट्रैप या डोरी लगाने से यह और भी खूबसूरत लगता है. इसे ज्यादातर पार्टी वियर साड़ियों के साथ पहना जाता है.

बोट शेप नेक

सिंपल लेकिन रॉयल लुक देने वाला यह डिजाइन बैक पर चौड़े कट के साथ आता है. इसे शिफॉन और सिल्क साड़ी के साथ पहनना ज्यादा अच्छा लगता है.

 डोरी स्टाइल बैक डिजाइन

पीछे कई डोरियों के साथ बना यह डिजाइन हमेशा ट्रेंड में रहता है. यह न सिर्फ स्टाइलिश लगता है बल्कि बहुत आकर्षक भी दिखता है.

बैकलेस ब्लाउज विद हुक्स

यह उन महिलाओं के लिए परफेक्ट है जो ग्लैमरस लुक चाहती हैं. पीछे सिर्फ स्ट्रैप या हुक्स के सहारे बना डिजाइन बहुत यूनिक और मॉडर्न दिखता है.

 की-होल नेक डिजाइन

गले के बीच में गोल या ड्रॉप शेप कट इसे बेहद स्टाइलिश बनाता है. यह डिजाइन शादी या फेस्टिवल के लिए परफेक्ट चॉइस है.

 लेस वर्क बैक डिजाइन

पीछे नेट या लेस का इस्तेमाल इस डिजाइन को क्लासी और ग्रेसफुल बना देता है. इसे ज्यादातर वेडिंग ब्लाउज़ के लिए चुना जाता है.

 हाई नेक विद बटन पैटर्न

पीछे ऊपर से नीचे तक बटन लगाने का यह स्टाइल आजकल काफी ट्रेंड में है. यह डिजाइन शाही और स्टाइलिश दोनों लुक देता है.

शेप्ड कट बैक डिजाइन

हार्ट शेप, पत्ता शेप या राउंड शेप कट बैक बहुत आकर्षक लगते हैं. यह डिजाइन युवतियों में खासतौर पर लोकप्रिय है.

 

Advertisement