Home > टेक - ऑटो > इन सीक्रेट कोड्स से मिनटों में चेक करें अपने फोन की हेल्थ, सर्विस सेंटर जाने की नहीं पड़ेगी जरूरत

इन सीक्रेट कोड्स से मिनटों में चेक करें अपने फोन की हेल्थ, सर्विस सेंटर जाने की नहीं पड़ेगी जरूरत

Android phone secret codes: आज स्मार्टफोन सिर्फ कॉल करने, मैसेज भेजने या वीडियो देखने का साधन नहीं रह गए हैं. अब हम इन्हें UPI पेमेंट, बैंकिंग, ट्रैवल बुकिंग और यहां तक कि कंटेंट क्रिएशन के लिए भी इस्तेमाल करते हैं.

By: Renu chouhan | Published: September 17, 2025 6:40:54 AM IST



Android phone secret codes: आज स्मार्टफोन सिर्फ कॉल करने, मैसेज भेजने या वीडियो देखने का साधन नहीं रह गए हैं. अब हम इन्हें UPI पेमेंट, बैंकिंग, ट्रैवल बुकिंग और यहां तक कि कंटेंट क्रिएशन के लिए भी इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में अगर फोन में थोड़ी सी भी खराबी आ जाए तो यह हमारी पूरी दिनचर्या को बिगाड़ सकती है. अक्सर लोग छोटे-मोटे इश्यू के लिए भी सर्विस सेंटर दौड़ पड़ते हैं, जबकि कई बार यह समस्या घर पर ही चेक की जा सकती है.

क्यों जरूरी है फोन का हेल्थ चेकअप?
जिस तरह हम अपने शरीर का रेगुलर हेल्थ चेकअप करवाते हैं, उसी तरह स्मार्टफोन का हेल्थ चेकअप करना भी जरूरी है. फोन के बैटरी, डिस्प्ले, सेंसर या प्रोसेसर में कोई भी गड़बड़ी हो तो उसे समय पर पहचानकर ठीक करना आसान हो जाता है. इससे न सिर्फ आपका फोन लंबे समय तक सही चलता है बल्कि आपको बेवजह खर्च से भी बचाता है.

फोन का हेल्थ कैसे चेक करें?
अगर आप Android स्मार्टफोन यूज करते हैं, चाहे वह Samsung हो, OnePlus, Realme, Oppo, Vivo, Xiaomi, Motorola या Google Pixel—तो आप सीक्रेट कोड्स की मदद से फोन का हेल्थ चेक कर सकते हैं.

– सबसे पहले अपने फोन का डायलर ऐप खोलें.
– फिर अपने ब्रांड का सीक्रेट कोड टाइप करें.
– स्क्रीन पर एक डायग्नॉस्टिक मेन्यू खुल जाएगा.
– यहां आप डिस्प्ले, बैटरी, सेंसर, कैमरा और बाकी हार्डवेयर की हेल्थ चेक कर सकते हैं.

अलग-अलग ब्रांड्स के सीक्रेट कोड्स
हर ब्रांड का अपना यूनिक सीक्रेट कोड होता है, जिससे आप फोन का हेल्थ चेक कर सकते हैं.

Google Pixel: *#*#7287#*#*
Samsung: *#0*#
OnePlus: *#*#4636#*#*
Realme: *#899#
Oppo: *#800# या *#*#800#*#*
Vivo: *#*#4636#*#*
Xiaomi (Mi/Redmi/POCO): *#*#64663#*#* या *#*#6484#*#*
Motorola: *#*#2486#*#*

इससे क्या फायदा होगा?
इन कोड्स को इस्तेमाल करके आप यह जान पाएंगे कि आपके फोन की बैटरी कितनी हेल्दी है, स्क्रीन या टच में कोई दिक्कत तो नहीं, सेंसर सही काम कर रहे हैं या नहीं, और यहां तक कि प्रोसेसर पर कितना लोड है. इस तरह आप बिना एक्सपर्ट की मदद के घर बैठे ही अपने फोन का हेल्थ चेकअप कर सकते हैं.

ध्यान रखने वाली बातें
यह जरूरी है कि इन कोड्स का इस्तेमाल सिर्फ चेकिंग के लिए ही करें. इन्हें बार-बार यूज करना या किसी गलत सेटिंग को बदलना आपके फोन पर असर डाल सकता है. इसलिए सिर्फ वही टेस्ट करें जिसकी आपको जरूरत है और बाकी सेटिंग्स को न छेड़ें.

Advertisement