Home > टेक - ऑटो > Android की दुनिया में तहलका मचाने आया Snapdragon 8 Elite Gen 5, सबसे पहले आएगा इस Smartphone में

Android की दुनिया में तहलका मचाने आया Snapdragon 8 Elite Gen 5, सबसे पहले आएगा इस Smartphone में

Snapdragon 8 Elite Gen 5 : एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स की दुनिया में Qualcomm Snapdragon 8-series हमेशा से पावरफुल परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती है. हर बड़े ब्रांड का फ्लैगशिप फोन इसी चिपसेट पर चलता है.

By: Renu chouhan | Published: September 17, 2025 6:34:06 AM IST



एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स की दुनिया में Qualcomm Snapdragon 8-series हमेशा से पावरफुल परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती है. हर बड़े ब्रांड का फ्लैगशिप फोन इसी चिपसेट पर चलता है. पिछले साल क्वालकॉम ने Snapdragon 8 Elite लॉन्च किया था, जिसे Snapdragon 8 Gen 3 का सक्सेसर माना गया. इस बार लोगों को उम्मीद थी कि नया प्रोसेसर Snapdragon 8 Elite 2 नाम से आएगा, लेकिन क्वालकॉम ने इसे Snapdragon 8 Elite Gen 5 नाम दिया.

नाम में बदलाव क्यों किया गया?
क्वालकॉम ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर समझाया कि Snapdragon 8 Elite Gen 5 का मतलब यह नहीं है कि कंपनी ने तीन जनरेशन छोड़ दी हैं. दरअसल, यह नाम 8-सीरीज के पांचवें जनरेशन को दर्शाता है. 2021 में Snapdragon 8 Gen 1 के साथ क्वालकॉम ने नया नेमिंग पैटर्न शुरू किया था, और अब वही सीरीज आगे बढ़ रही है.

Elite टैग क्यों बना रहेगा?
कंपनी का कहना है कि ‘Elite’ नाम सिर्फ उन प्रोडक्ट्स को दिया जाता है जो इंडस्ट्री के सबसे एडवांस और हाई-परफॉर्मेंस वाले हों. यानी Snapdragon 8 Elite Gen 5 अब तक का सबसे पावरफुल प्रोसेसर होगा, जिसमें AI, ग्राफिक्स और बैटरी एफिशिएंसी में बड़े अपग्रेड देखने को मिलेंगे.

कौन सा फोन करेगा डेब्यू?
हर साल यह रेस होती है कि कौन सा ब्रांड सबसे पहले क्वालकॉम का नया फ्लैगशिप चिपसेट लॉन्च करेगा. इस बार Xiaomi ने यह बाजी मार ली है. कंपनी ने कन्फर्म किया है कि उसकी आने वाली Xiaomi 17 सीरीज (जिसमें Xiaomi 17, 17 Pro और 17 Pro Max शामिल होंगे) सबसे पहले Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर के साथ लॉन्च होगी. दिलचस्प बात यह है कि Xiaomi सीधे Apple iPhone 17 सीरीज को टक्कर देने की तैयारी कर रहा है.

जल्द होगा लॉन्च
Xiaomi इस सीरीज को इसी महीने के अंत तक मार्केट में उतारेगा. इसके साथ ही यूजर्स को पहली बार Snapdragon 8 Elite Gen 5 की पावर का अनुभव मिलेगा.

Advertisement