iPhone Air: स्मार्टफ़ोन बनाने वाली कंपनियों में apple सबसे आगे है, मोबाइल बनाने वाली अन्य कंपनियां अक्सर apple को ही फ़ॉलो करती हैं. apple ने इस सप्ताह बिना सिमकार्ड वाले आईफ़ोन को लॉन्च किया है और इसके साथ ही अब सिमकार्ड की उपयोगिता के भविष्य को लेकर सवाल खड़ा हो गया है. स्मार्टफ़ोन यूज़र्स इस प्लास्टिक कार्ड के आदी हैं, फ़ोन चलाने के लिए इस कार्ड को फ़ोन के अंदर सावधानी से डालना पड़ता है. लेकिन आईफ़ोन एयर यूज़र्स के लिए अब यह भूत काल की बात होगी.
apple की यह घोषणा “सिम कार्ड के अंत की शुरुआत है.”
iPhone एयर केवल ई-सिम के साथ ही काम करेगा, जो इस खास सीरीज के यूज़र्स को छोटे सिम कार्ड ट्रे को खोले बिना नेटवर्क और प्लान बदलने की सुविधा देता है.CCA इनसाइट के विश्लेषक ‘केस्टर मान’ ने BBC News से बातचीत में बताया कि apple की यह घोषणा “सिम कार्ड के अंत की शुरुआत है.” लेकिन ऐसा तभी होगा जब हम सारे लोग अपने छोटे-छोटे चिप लगे इन प्लास्टिक के टुकड़ों का प्रयोग बंद कर देंगे.
क्या है SIM?
SIM का फुल फॉर्म ‘सब्सक्राइबर आइडेंटिटी मॉड्यूल’ है. यह चिप आपके फ़ोन का सबसे अहम हिस्सा है, जो आपको मोबाइल नेटवर्क कंपनी से कनेक्ट करने, कॉल, टेक्स्ट मैसेज करने और डेटा इस्तेमाल करने में सहायता करता है.
Nepal Political Crisis: नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री होंगी सुशीला कार्की, संसद हुई भंग
अमेरिका जैसे दश में यूजर्स के पास 2022 से ही केवल ई-सिम वाले आईफ़ोन हैं
पिछले कुछ सालों में ई-सिम एक नए विकल्प के रूप में उभरा है और नए यूज़र्स के पास पारंपरिक सिम या ई-सिम दोनों उपयोग करने का विकल्प है. apple ने 9 सितम्बर, 2025 दिन-मंगवार को अपने सबसे पतले और नए आईफ़ोन एयर को बाज़ार में उतारा है और कहा है कि इस फ़ोन में केवल ई-सिम की सुविधा ही होगी. यह पहली बार है जब पूरी दुनिया भर में सिर्फ ई-सिम कनेक्टिविटी वाला आईफ़ोन उपलब्ध होगा. अमेरिका जैसे दश में यूजर्स के पास 2022 से ही केवल ई-सिम वाले आईफ़ोन हैं.
यह देखना खास होगा की apple का यह नया iPhone एयर जिसमे केवल ई-सिम कनेक्टिविटी है अमेरिका के आलावा बाजारों में कैसा परफॉर्म करता है.