Home > देश > PM Modi की मां का AI वीडियो बनाना कांग्रेस को पड़ा महंगा, अब होगी बड़ी कार्रवाई

PM Modi की मां का AI वीडियो बनाना कांग्रेस को पड़ा महंगा, अब होगी बड़ी कार्रवाई

दिल्ली पुलिस ने पीएम मोदी की दिवंगत माँ का AI वीडियो बनाने पर कांग्रेस और उसकी IT सेल के खिलाफ FIR दर्ज की, राजनीतिक विवाद तेज़, जांच जारी.

By: Shivani Singh | Last Updated: September 13, 2025 8:08:09 PM IST



AI video of PM Modi’s mother: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Narendra modi) की दिवंगत मां को लेकर बनाए गए एक AI जनरेटेड वीडियो पर सियासत गरमा गई है. वीडियो पोस्ट करने पर कांग्रेस के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने कई गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है. BJP की शिकायत पर दर्ज हुई इस FIR में कांग्रेस पार्टी और उसकी आईटी सेल को आरोपी बनाया गया है. जानिए पूरा मामला, किन धाराओं में दर्ज हुई FIR और क्यों मचा है सियासी बवाल.

दरअसल BJP की शिकायत के आधार पर दिल्ली के नॉर्थ एवेन्यू पुलिस स्टेशन में यह प्राथमिकी दर्ज की गई है. प्राथमिकी में कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस आईटी सेल को मुख्य आरोपी बनाया गया है.

दरअसल बिहार कांग्रेस ने 10 सितंबर को एक AI जनरेटेड वीडियो पोस्ट किया था जिसमें प्रधानमंत्री मोदी और उनके दिवंगत हमशक्ल दिखाई दे रहे थे. शिकायत के बाद भारतीय दंड संहिता की धारा 318(2)/336(3)/336(4)/340(2)/352/356(2)/61(2) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. जहाँ प्राथमिकी संख्या 0050 है. भाजपा ने कांग्रेस पर इस “घृणित” वीडियो के साथ सारी हदें पार करने का आरोप लगाया और इसे देश की सभी माताओं और बहनों का अपमान बताया.

BJP ने दर्ज कराई शिकायत

भाजपा दिल्ली के चुनाव प्रकोष्ठ के संयोजक संकेत गुप्ता द्वारा 12 सितंबर को दर्ज कराई गई पुलिस शिकायत में कहा गया है कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने 10 सितंबर को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक AI से निर्मित वीडियो प्रसारित किया। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनकी दिवंगत माँ के साथ दिखाकर उनकी छवि, सम्मान और गरिमा को ठेस पहुँचाई गई है.

शिकायत में कहा गया है कि यह कृत्य भारत की सर्वोच्च संवैधानिक संस्था का अपमान है। यह महिलाओं, विशेषकर मातृत्व की गरिमा का मखौल उड़ाता है। यह लोकतांत्रिक संस्थाओं पर हमला है और समाज में अशांति, घृणा और झूठ फैलाने का प्रयास है।

Hindi Diwas 2025: जानिए मुंशी प्रेमचंद की 3 ऐसी कालजयी रचनाएं जो ला सकती है समाज में क्रांति

PM मोदी की छवि को नुकसान पहुँचाने का आरोप

शिकायत में कहा गया है कि इस वीडियो के ज़रिए प्रधानमंत्री और उनकी माँ की छवि को विकृत किया गया है। महिलाओं के सम्मान, त्याग और बलिदान का अपमान किया गया है। राजनीतिक लाभ के लिए फर्जी सामग्री का इस्तेमाल करके जनता को गुमराह किया गया है। यह कृत्य न केवल व्यक्तिगत हमले का मामला है, बल्कि राष्ट्र की नैतिकता और लोकतांत्रिक संस्थाओं के विरुद्ध एक गंभीर अपराध है।

वो बुर्के में छिपकर मैच देखेंगे… महाराष्ट्र के बड़े मंत्री ने जाने किसको लेकर दिया ये बयान?

Advertisement