Home > मनोरंजन > बॉलीवुड > एक सीन के लिए जब 65 साल के हीरो ने खोला एक्ट्रेस के ब्लाउज का एक-एक हुक, वीडियो देख बेकाबू हो जाएंगे

एक सीन के लिए जब 65 साल के हीरो ने खोला एक्ट्रेस के ब्लाउज का एक-एक हुक, वीडियो देख बेकाबू हो जाएंगे

Mallika Sherawat Om Puri Intimate Scene: साल 2015 में रिलीज हुई फिल्म डर्टी पॉलिटिक्स शायद ही आपने देखी हो. इस फिल्म में मल्लिका शेरावत ने 65 साल के हीरो संग जमकर बोल्ड सीन्स दिए हैं.

By: Shraddha Pandey | Published: September 13, 2025 4:55:49 PM IST



Mallika Sherawat Bold Scene With Om Puri: बॉलीवुड की हॉट एंड बोल्ड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत (Mallika Sherawat) अपने बेबाक अंदाज और बोल्डनेस के लिए जानी जाती हैं. फिल्म डर्टी पॉलिटिक्स (Dirty Politics) में उन्होंने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि स्क्रीन पर किसी भी तरह का सीन निभाने से उन्हें डर नहीं लगता. साल 2015 में आई इस फिल्म का सबसे चर्चित हिस्सा वह बेड सीन है जिसमें मल्लिका शेरावत और दिग्गज अभिनेता ओम पुरी (Om Puri) साथ नजर आए थे.

इस बोल्ड सीन ने फिल्म रिलीज से पहले ही जबरदस्त सुर्खियां बटोरी थीं. कुछ लोगों ने इस सीन को लेकर सवाल उठाए तो वहीं, कई फैंस ने मल्लिका की हिम्मत की तारीफ भी की. मल्लिका ने खुद साफ कहा था कि उन्हें ऐसे सीन्स से डर नहीं लगता क्योंकि वह किरदार का हिस्सा होते हैं और कहानी को मजबूत बनाते हैं. हालांकि, फिल्म में अपने से उम्र में काफी बड़े ओम पुरी के साथ वो असहज हो गई थीं.

यहां देखें वीडियो

भोजपुरी सिनेमा की सबसे कातिल हसीना है Pawan Singh की ये हिरोइन, फिगर देख खड़ा हो जाएगा रोम-रोम

फिल्म के लिए जरूरी थे बोल्ड सीन

डायरेक्टर के.सी. बोकाडिया ने भी इंटरव्यू में बताया था कि इस फिल्म में दिखाए गए बोल्ड सीन्स कहानी की सच्चाई और तीखापन दिखाने के लिए जरूरी थे. उनका मानना था कि अगर इन सीन्स को हटाया जाता तो फिल्म अधूरी और कमजोर लगती.

सेक्स सीन के लिए ट्रोल हुई थीं एक्ट्रेस

ओम पुरी और मल्लिका का बोल्ड सीन (Om Puri Aur Mallika Sherawat Ka Bold Scene) इतना चर्चा में रहा कि इसे लेकर सोशल मीडिया पर कई मीम्स और ट्रोल भी बने. इसके बावजूद मल्लिका ने हर सवाल का जवाब आत्मविश्वास के साथ दिया. उन्होंने कहा कि एक एक्टर का काम है स्क्रिप्ट को ईमानदारी से निभाना और वही उन्होंने किया.

Advertisement